Yuvraj Singh Biopic: 2011 वर्ल्ड कप के हीरो युवराज सिंह पर बनेगी बायोपिक, मेकर्स ने किया ऐलान

Yuvraj Singh Biopic: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' बनाई गई थी, जिसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
Yuvraj Singh

युवराज सिंह

Yuvraj Singh Biopic: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य और देश को दो-दो वर्ल्ड कप में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह से जुड़ी खबर आ रही है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब युवराज के नाम पर फिल्म बनने जा रही है, जिसे लेकर खुद युवराज सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

युवराज सिंह की बायोपिक को भूषण कुमार और रवि भगचांदका प्रोड्यूस करेंगे और इसे टी-सीरीज के बैनर तले बनाया जाएगा. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा “मैदान से लेकर लाखों लोगों के दिलों तक के दिग्गज खिलाड़ी के सफ़र को फिर से जीएं – युवराज सिंह के साहस और गौरव की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर आ रही है”.

युवराज सिंह ने भी इस खबर पर अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर फिल्म मेकर का शुक्रिया अदा किया है. युवराज ने कहा कि उनका जीवन एक रोलरकोस्टर की तरह रहा है और वह उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म के जरिए लोग उनकी यात्रा को और करीब से जान पाएंगे.

कौन निभाएगा युवराज सिंह का किरदार?

फिल्म की घोषणा के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि युवराज सिंह का किरदार पर्दे पर कौन निभाएगा? इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है. रणबीर कपूर भी इस भूमिका के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. रणबीर ने इससे पहले संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ में मुख्य भूमिका निभाई थी और उनके इस प्रदर्शन को काफी सराहा गया था.

युवराज सिंह का क्रिकेट करियर

युवराज सिंह का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है. वह एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया और भारतीय क्रिकेट टीम के कई ऐतिहासिक जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साल 2007 में हुए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जो छह गेंदों पर छह छक्के लगाए थे, वह आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में ताजा हैं. इसके बाद साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप, जिसमें युवराज सिंह ने बल्ले से नहीं बल्कि गेंद से भी अपना लोहा मनवाया. उन्होंने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से भारत को विश्व चैंपियन बनने में अहम योगदान दिया. इस विश्व कप के दौरान उन्होंने ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी जीता.

यह भी पढ़ें: विवादों के बीच केंद्र का बड़ा फैसला, लेटरल एंट्री से सीधी भर्ती के विज्ञापन पर रोक लगाने का UPSC को दिया आदेश

कैंसर से जंग और वापसी

युवराज सिंह का करियर सिर्फ सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि इसमें संघर्ष भी शामिल हैं. जब वह अपने करियर के पीक पर थे, तब उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा. लेकिन युवराज सिंह ने हार नहीं मानी. उन्होंने अपनी बीमारी से लड़ाई लड़ी और कैंसर को मात दी. इस संघर्ष के बाद उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर वापसी भी की थी.

क्रिकेटर्स पर बनी बायोपिक का इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय क्रिकेटर पर फिल्म बनाई जा रही है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बनाई गई थी, जिसमें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी और सुशांत के प्रदर्शन की खूब तारीफ हुई थी.

यह भी पढ़ें: Vinesh Phogat को क्यों नहीं मिला सिल्वर मेडल? CAS ने फैसले पर जारी की डिटेल्ड रिपोर्ट

ज़रूर पढ़ें