IND vs ENG: एजबेस्टन में चमके कप्तान गिल, शतक के साथ दिग्गजों की इस खास लिस्ट में हुए शामिल
शुभमन गिल (फोटो-BCCI)
IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी की फैसला किया है. पहले दिन भारतीय टीम ने 5 विकेट गवाकर 310 रन बना लिए हैं. जायसवाल ने 87 रन और कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस शतकीय पारी के साथ युवा गिल एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
खास लिस्ट में हुए शामिल
शुभमन गिल पहले दिन के खेल के बाद 216 गेंदों में 114 रन बना कर नाबाद है. इस पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए हैं. सेना देशों में गिल का यह दूसरा शतक है. पहला शतक इस सीरीज के पहले टेस्ट में आया था. इस शतक के साथ ही गिल भारतीय कप्तानों की एक सुनहरी लिस्ट में शामिल हो गए हैं. वे सेना देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों के मामले 5 स्थान पर हैं. उनसे ऊपर सचिन और गांगुली जैसे दिग्गज हैं. अगर इस सीरीज में वे एक और शतक लगा देते हैं, तो दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे. सेना देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. उन्होंने सबसे ज्यादा 7 शतक जड़े हैं.
सेना में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान
विराट कोहली-7 शतक
मोहम्मद अजहरूद्दीन- 5 शतक
सचिन तेंदुलकर- 2 शतक
सौरव गांगुली- 2 शतक
शुभमन गिल-2 शतक
यह भी पढ़ें: Olympics 2036: क्या भारत का सपना होगा साकार? ओलंपिक की मेजबानी के लिए आधिकारिक तौर पर अहमदाबाद का दिया नाम
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर