Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर! इंग्लैंड के बाहर होने के बाद रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस, जानें समीकरण

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. अफगान टीन के शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है.
Afghanistan

अफगानिस्तान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है. अफगान टीन के शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है. ग्रुप बी के मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए. इंग्लैंड इस मैच को 8 रन से हार गई. इस हार के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है.

ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड पहले ही आसानी से सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी हैं. वहीं, ग्रुप में बी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच रद्द होने के बाद सभी टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका था. लेकिन इंग्लैंड की हार के बाद अब साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के पास अगले राउंड में जाने का मौका है.

कैसी है पॉइंट टेबल की स्थिती?

इंग्लैंड को हराने के बाद अफगानिस्तान टेबल में तीसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका 3 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर बनी हुई है. आस्ट्रेलिया के भी 3 पॉइंट हैं. लेकिन नेट रन रेट के हिसाब से साउथ अफ्रीका से काफी पीछे है. ग्रुप बी में अब साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान तीनों ही सेमीफाइनल के रेस में बनी हुई हैं. तीनों टीमों के एक-एक मैच बचे हुए हैं और तीनों के पास सेमीफाइनल में जाने का मौका है.

ये हैं समीकरण

साउथ अफ्रीका को अगले राउंड में जाने के लिए केवल अपना अगला मैच जीतना होगा. साउथ अफ्रीका का अगला मैच 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ कराची में खेला जाएगा. वहीं इंग्लैंड़ अगर इस मैट को जीत जाती है तो साउथ अफ्रीका की मुशस्किलें बढ़ा सकती है. साउथ की नेट रन रेट अच्छी है, इसलिए इंग्लैंड को बड़ा उलटफेर करने के लिए अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा.

यह भी पढे़ं: ‘खालिस्तान मुर्दाबाद बोलकर दिखाओ…’ Harbhajan Singh की देशभक्ति पर एक्स पर क्यों उठने लगी मांग? पूर्व क्रिकेटर गुस्से में तमतमाए

बचे हुए मैचों में सबसे रोमांचक मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. अफगानिस्तान इस मैच को जीतने में सफल हो जाती है तो ऑस्ट्रेलिया रेस से बाहर हो जाएगी. अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतती है तो साउथ अफ्रीका भी अगले राउंड में जगह बना ली है.

ज़रूर पढ़ें