Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को बड़ा झटका, हाइब्रिड मॉडल के तहत UAE में होंगे भारत के मैच!
Champions Trophy 2025: PCB हर संभव कोशिश कर रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में हो जाए, लेकिन भारत का पाकिस्तान जाकर चैंपियंस ट्रॉफी खेलना पक्का नहीं है. BCCI ने इस निर्णय को भारत सरकार पर छोड़ दिया है. इस बीच, PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें भारतीय टीम के सभी मैच लाहौर में खेले जाने की योजना थी.
PCB ने यह प्रस्ताव भी दिया था कि भारतीय टीम सिर्फ मैच खेलने के लिए लाहौर आ सकती है और मैच के बाद तुरंत विशेष विमान से वापस लौट सकती है. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान अब हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए तैयार हो सकता है.
हाइब्रिड मॉडल पर हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी
पीटीआई के अनुसार भारत सरकार पाकिस्तान दौरे की अनुमति नहीं देती है, तो कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. भारतीय टीम अपने मैच दुबई या शारजाह में खेल सकती है. इस मॉडल में भारत के मैचों का आयोजन पाकिस्तान के बाहर, UAE में किया जा सकता है. हाल ही में 2023 एशिया कप में भी इसी तरह के हाइब्रिड मॉडल का उपयोग किया गया था, जिसमें भारतीय टीम ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे.
ICC किसी भी बोर्ड को अपनी सरकारी नीति के खिलाफ जाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है. ऐसे में BCCI का अंतिम निर्णय इस मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. दिलचस्प बात यह है कि जब इस फैसले पर अंतिम मुहर लगेगी, तब ICC की अध्यक्षता BCCI सचिव जय शाह करेंगे. इसलिए PCB इस बात के लिए ICC पर दबाव बना रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की जल्द से जल्द घोषणा की जाए.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: पहले T20 में रमनदीप कर सकते हैं डेब्यू, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11
यूएई में हो सकते हैं भारतीय टीम के मैच
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा सकता है, जिसमें भारतीय टीम के मैच यूएई में खेले जाएंगे. पिछली बार जब पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 की मेजबानी की थी, तब भारतीय टीम ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे, क्योंकि भारत सरकार ने खिलाड़ियों को पाकिस्तान की यात्रा की अनुमति नहीं दी थी. इसी तर्ज पर चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम के मैचों को पाकिस्तान के बाहर करवाने का विकल्प खुला है.