Champions Trophy 2025: बिना एक भी मैच जीते बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान, बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द

रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका.
Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Champions Trophy 2025: रावलपिंडी में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में रद्द होने वाले ये दूसरा मैच है. इससे पहले साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मैच बिना टॉस के ही रद्द हो गया. हालांकि, पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर पहले ही खत्म हो चुका है.

मेजबान पाकिस्तान के लिए ये टूर्नामेंट खास नहीं रहा. टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई. शर्मनाक बात से रही, अपने घर में खेलते हुए पाकिस्तान एक मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी. वे 23 साल में चैंपियंस ट्रॉफी से बिना कोई मैच जीते बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है.

ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. दोनों टीमें 2-2 जीत के साथ टेबल के टॉप पर हैं. पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश भी कोई मैच नहीं जीप पाई. इस ग्रुप का आखिरी मैच 2 मार्च को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

https://twitter.com/ICC/status/1895059649919099377

शर्मानाक रहा पाकिस्तान का प्रदर्शन

पाकिस्तान ने दो मैचों में हार का सामना किया और आज का मैच रद्द हो गया. मेजबान ने पहला मैच 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस मैच में पाकिस्तान को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 23 फरवरी को पाकिस्तान का सामना दुबई में भारत से हुआ और भारत ने 6 विकेट से आसान जी हासिल की है. आज तीसरे मैच में बिना टॉस के ही मैच को रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढे़ं: IPL 2025: क्या आखिरी बार आईपीएल के इस सीजन में नजर आएंगे धोनी? क्रिप्टिक मैसेज के साथ पहुंचे चेन्नई

पाकिस्तान पर उठ रहे सवाल

इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के खेल ऊपर चारों ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर हफीज में टीम सेलेक्शन पर ही सवाल उठा दिए. हफीज ने कहा कि जब आपको पता है कि एक मैच दुबई में खेलना है तो टीम में एक स्पिनर कम क्या है. इसके साथ कई पूर्व खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी पर भी सवाल उठा दिए.

ज़रूर पढ़ें