Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले IIT Baba ने की भविष्यवाणी, बताया कौन मारेगा बाजी

हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले आईआईटी बाबा ने बड़ा दावा किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IIT Baba

आईआईटी बाबा

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच शुरु हो चुका है. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में अपने अभियान की शुरुआत कर दी है. टीम इंडिया चिर-प्रतिबंधी पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को अपना दूसरा मैच खेलेगी. इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले आईआईटी बाबा ने बड़ा दावा किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

नहीं जीत पाएगा भारत!

महाकुंभ 2025 के दौरान आईआईटी बाबा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. बाबा ने एक रचितरू लाइव यूट्यूब चैनल पर होस्ट के साथ किए एक लाइव स्ट्रीम के दौरान हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले मैच के रिजल्ट पर अपना अनुमान बताया है. बाबा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान जीत दर्ज करेगी. कोहली और बाकी खिलाड़ी कितना भी जोर लगा दें, पर जीत नहीं पाएंगे. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बाबा को ट्रोल किया जा रहा है.

कौन हैं आईआईटी बाबा?

आईआईटी मुंबई से पढ़ाई करने वाले अभय सिंह, जो आज आईआईटी बाबा के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने एयरोस्पेस इंजीमियरिंग में बीटैक किया है. हरियाणा के अभय सिंह अब सब कुछ छोड़ कर आध्यात्मिक रास्ते पर बढ़ गए हैं. महाकुंभ में दिए कई इंटरव्यू दिए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN LIVE: 35 रनों पर बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन, अक्षर ने झटके 2 विकेट

पहले ही मैच में पाकिस्तान हारा

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से करारी हार दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 का टारगेट दिया. पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करने उतरी और 280 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड के टॉम लैथम इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.

ज़रूर पढ़ें