पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन के कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर खतरा! हाइब्रिड मॉडल पर जल्द हो सकता है फैसला

भारत ने पहले ही पाकिस्तान में खेलने को लेकर अपनी असहमति जाहिर कर दी थी. मौजूदा स्थिति भारत के इस रुख को और मजबूत करती है. अब ऐसा लग रहा है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी किसी अन्य देश में हो सकते हैं. 
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी

Champions Trophy 2025: इस समय पाकिस्तान में उथल-पुथल मची हुई है. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना के बीच संघर्ष ने हिंसक रूप ले लिया है. यह हालात केवल पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति को ही नहीं, बल्कि खेलों पर भी गहरा प्रभाव डाल रहे हैं. अब फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी अब संकट में पड़ती दिख रही है.

आईसीसी मीटिंग में जल्द होगा फैसला

पाकिस्तान में हाल ही में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी.  इस हिंसा का सीधा असर PCB पर पड़ रहा है. हाल ही में श्रीलंका ए ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया, और अब आईसीसी की आगामी बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर बड़ा फैसला हो सकता है. आईसीसी ने इससे पहले बांग्लादेश में तख्तापलट के दौरान वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप को यूएई शिफ्ट कर दिया था. अगर पाकिस्तान में हालात सामान्य नहीं हुए, तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी पाकिस्तान से छिन सकती है.

29 नवंबर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर एक बड़ी मीटिंग होनी. इस मीटिंग में आईसीसी हाइब्रिड मॉडल पर फैसला ले सकती है. भारत ने पहले ही पाकिस्तान में खेलने को लेकर अपनी असहमति जाहिर कर दी थी. मौजूदा स्थिति भारत के इस रुख को और मजबूत करती है. अब ऐसा लग रहा है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुछ मैच पाकिस्तान में और बाकी किसी अन्य देश में हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा की वापसी पर किसकी होगी छुट्टी, डे-नाइट टेस्ट से पहले टीम में हो सकते हैं ये बदलाव

झुक सकता है पाकिस्तान 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी की पूरी मेजबानी पाकिस्तान में कराने पर जोर दिया है. हालांकि, बढ़ती हिंसा और अस्थिरता के कारण अब पीसीबी को झुकना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन तीन शहरों को मेजबानी के लिए चुना गया है, वहां फिलहाल कोई बड़ी हिंसा नहीं हुई है. लेकिन, पाकिस्तान जैसे छोटे देश में हालात तेजी से बदल सकते हैं. इसलिए आईसीसी पहले से हाइब्रिड मॉडल पर विचार कर रही है.

ज़रूर पढ़ें