Champions Trophy 2025: ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में भारत का दबदबा, इन 5 खिलाड़ियों को मिली जगह
भारतीय क्रिकेट टीम
Champions Trophy 2025: कल दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 252 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे एक ओवर रहते ही भारत ने हासिल कर लिया. इसके बाद आज आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है. भारत के 5 खिलाड़ियों को टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. इसके अलावा अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है. वहीं, मेजबान पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल नहीं है.
भारत के 5 सितारे टीम में शामिल
भारतीय टीम के 5 खिलाड़ियों को टीम ऑफ द टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. विराट कोहली को उनकी ही जगह पर रखा गया है. कोहली ने 5 मैचों में एक फिफ्टी और एक शतक के साथ 218 रन बनाए. उन्होंने सेमीफाइनल में मैच विनिंग पारी भी खेली. कोहली के बाद इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को शामिल किया है. अय्यर ने 5 मैचों में दो फिफ्टी के साथ 243 रन बनाए. उनका सबसे कम स्कोर 45 रन का रहा. अय्यर ने हर मैच में भारतीय मिडिल ऑर्डर की कमान संभाली.
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को शामिल किया गया है. राहुल ने कुल 140 रन बनाए. वे पाइनल और सेमीफइनल में मैच खत्म करके नाबाद लौटे. भारत के दो गेंदबाज मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया है. दोनों ने ही 9-9 विकेट निकाले. ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है. अक्षर ने बल्ले से 109 रन और 5 विकेट भी झटके.
तीन कीवी भी शामिल
इस टीम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रनरअप रही टीम के भी तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे रचिन रवींद्र के साथ ग्लेम फिलिप्स और मैट हेनरी को शामिल किया गया है. अफगालिस्तान के इब्राहिम जादरान और अजम्तुल्लाह उमरजई को भी टीम में शामिल कियाी गया है.
चैंपियंय ट्रॉफी 2025 टीम ऑफ द टूर्नामेंट
रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अजम्तुल्लाह उमरजई, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रचिन रवींद्र ने कीवियों के जख्मों पर लगाया मरहम! ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने के साथ तोड़ा ये रिकॉर्ड