Champions Trophy 2025: रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस! बारिश के बाद इन दो टीमों को हुआ फायदा
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में सेमीफाइनल की रेस और भी रोचक हो गई है. 7वां मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना था, बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका और मैच रद्द कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गया है. बता दें कि ग्रुप ए में से भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही सेमीफाइनल में एंट्री ले चुके हैं.
चारों टीमों की उम्मीदें बरकरार
ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं, और इस समय चारों ही टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही अपने-अपने दो मुकाबले खेल चुके हैं और तीन-तीन अंकों के साथ टेबल के टॉप पर हैं.
पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी. जिस कारण बेहतर रन रेट के साथ अफ्रीका पहले नंबर पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, जिससे उसकी स्थिति भी मजबूत बनी हुई है.
एक जीत की है जरूरत
साउथ अफ्रीका के पास इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला बचा हुआ है. अगर वह यह मैच जीत जाता है, तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन अगर साउथ अफ्रीका हार जाती है, तो उसे इंग्लैंड के बाकी मुकाबलों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी स्थिति लगभग समान है. उसे अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ना है. अगर वह यह मैच जीत लेता है, तो बिना किसी उलझन के सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगा. लेकिन अगर वह हार जाता है, तो उसे इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के मुकाबले के नतीजों पर निर्भर रहना होगा.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान की स्थिति क्या है?
इंग्लैंड के लिए अब सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद उसे अपने दोनों बाकी मैच हर हाल में जीतने होंगे, तभी वह अंतिम-4 में जगह बना पाएगा. अफगानिस्तान इस समय सबसे मुश्किल स्थिति में है क्योंकि वह ग्रुप बी में सबसे निचले स्थान पर है. लेकिन उसके पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है. अगर वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के खिलाफ अपने बचे हुए दो मुकाबले जीत लेता है, तो सेमीफाइनल में पहुंच सकता है.
यह भी पढ़ें: “मैदान ढकने के लिए कवर नहीं, डकार गए ICC का…”, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर क्यों भड़क गए मोहम्मद कैफ?
सेमीफाइनल की रेस में कौन सबसे आगे?
अभी की स्थिति को देखते हुए, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की सबसे बड़ी दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इंग्लैंड और अफगानिस्तान को भी अगर सही मौके मिलते हैं और वे अपने-अपने मैच जीतने में सफल रहते हैं, तो वे भी अंतिम-4 में जगह बना सकते हैं.
संभावित समीकरण
- साउथ अफ्रीका – अगर इंग्लैंड को हरा देता है, तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
- ऑस्ट्रेलिया – अगर अफगानिस्तान को हरा देता है, तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा.
- इंग्लैंड – सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे अपने दोनों मैच जीतने होंगे.
- अफगानिस्तान – इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को हराने पर ही उसकी उम्मीदें बरकरार रहेंगी.