Champions Trophy 2025: क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे रोहित शर्मा? चोट के चलते नहीं की प्रैक्टिस
रोहित शर्मा
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम ने अब तक शानदार पर्दर्शन किया है. अपने पहले मैटों में जीत के साथ टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है. अब भारीतय टीम का सामना 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. इस मैच के बाद पहली और दूसरी रैंकिंग तय हो जाएगी. इस मैच से पहले कल भारतीय टीम प्रक्टिस सेशन में पहुंची. जहां रोहित शर्मा प्रक्टिस करते नजर नहीं आए.
क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे रोहित?
मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा को हेमस्ट्रिंग में चोट लगी है. जिसके चलते वे कल टीम के साथ ग्राउंट पर पहुंचे पर बल्लेबाजी नहीं की. रोहित की चेट कितनी घातक है इस पर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अभी दो दिन का समय बचा हुआ है. भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि रोहित पूरी तरह से फिट होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करें.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल
20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई (भारत ने 6 विकेट से जीता)
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई (भारत ने 6 विकेट से जीता)
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई