Champions Trophy Final: 3 मौकों पर कीवियों ने भारत को दिए हैं न भूलने वाले दर्द, क्या टीम इंडिया ले पायेगी इंतकाम?
भारत बनाम न्यूजीलैंड
Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाना है. भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. न्यूजीलैंड ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ ही एक मैच गंवाया है. वहीं भारत ने अपने खेले सभी 4 मैचों में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड की टीम भले ही लीग मुकाबले में भारत से हार गई हो, लेकिन इस टीम ने आईसीसी ट्रॉफी में भारत को बहुत दर्द दिए हैं और रोहित ब्रिगेड चाहेगी कि इस फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर उन जख्मों पर मरहम लगाया जाए. न्यूजीलैंड ने तीन मौकों पर भारत को आईसीसी ट्रॉफी से महरूम कर दिया है.
2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
पहला मौका साल 2000 था, जब न्यूजीलैंड ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हरा दिया था. भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में 265 रनों का लक्ष्य दिया था. अपनी पारी के दौरान न्यूजीलैंड एक वक्त 132 पर 5 विकेट गंवा चुका था और भारतीय टीम के समर्थक झूमने लगे थे. लेकिन तभी घुंघराले बालों वाला वह ऑलराउंडर क्रिस केयन्स बीच मैदान पर जम गया. केयन्स ने चौकौं-छक्कों की झड़ी लगा दी और साथ में क्रिस हैरिस ने भी ऑलराउंडर का अच्छा साथ दिया. इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सपने को चकनाचूर करके अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.
2019 WC सेमीफाइनल
2019 में आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से हुई. इस मैच में जीत भारत को फाइनल में पहुंचा सकती थी लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने स्टार बल्लेबाजों से भरी भारतीय टीम को झटके पर झटके दिए और भारतीय टीम 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 221 रन ही बना सकी. ये मैच बारिश के कारण दो दिन में पूरा हुआ था. पहले दिन 46.1 ओवर का खेल हुआ जिसमें कीवी टीम ने 6 विकेट पर 211 रन बनाए और अगले दिन बाकी ओवर खेलकर 50 ओवर में 8 विकेट पर 239 रन बनाए थे. लेकिन इस टारगेट को बचाने में न्यूजीलैंड कामयाब रही थी. इसी मैच में मार्टिन गप्टिल ने एमएस धोनी को कुछ ऐसे रन आउट किया था, जिसका दर्द भारतीय फैंस के जेहन में आज भी है. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी साबित हुआ.
WTC फाइनल 2021
इसके बाद भारतीय टीम एक बार फिर न्यूजीलैंड के सामने थी और मौका था डब्ल्यूटीसी चैंपियनशिप 2021 के फाइनल का. भारतीय टीम इस मुकाबले में फेवरिट मानी जा रही थी लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के आगे भारतीय टीम बिखर गई और 8 विकेट से मैच जीतकर कीवियों ने एक बार फिर उनके सपने को तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: क्या चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित-कोहली दिखाएंगे दम? रिकॉर्ड देखकर हो जाएगी टेंशन!
ऐसा नहीं है कि भारत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी ट्रॉफी में हराया नहीं है. 2003 में भारतीय टीम ने सेंचुरियन में वनडे वर्ल्ड कप में कीवियों को हराया था. इसके बाद 20 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लीग मैच के दौरान भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी थी, इसके बाद सेमीफाइनल में भी भारत ने न्यूजीलैंड को मात दी थी. फिर भी, भारतीय टीम न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले में हल्के में लेने की भूल नहीं करना चाहेगी.
रोहित की कप्तानी में चौथे आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में टीम
हाल के सालों में भारतीय टीम के आईसीसी टूर्नामेंट में सफर पर नजर डालें तो टीम ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतकर लंबे समय से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. इसके पहले दो बार लगातार WTC के फाइनल में जगह बनाई थी. 2021 में तब कप्तान कोहली थे जबकि दूसरे मौके पर टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी. वहीं 2023 के वर्ल्ड कप में भी भारत ने फाइनल खेला था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को मात दी थी. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत चौथी बार आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था.