“चैंपियंस ट्रॉफी रोहित का आखिरी टूर्नामेंट…” Rohit Sharma के संन्यास पर बोले गिलक्रिस्ट, विराट को कप्तान बनाने की भी की सिफारिश
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा, जिसके बाद दोनों के भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इन अटकलों के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के संन्यास और विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाने की बात की है.
रोहित शर्मा लेंगे संन्यास
एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि रोहित शर्मा जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. गिलक्रिस्ट ने एक पॉडकास्ट पर कहा कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टेस्ट क्रिकेट ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं. उन्होंने कहा,
“मुझे नहीं लगता कि रोहित इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. उन्होंने घर लौटने और अपने भविष्य पर विचार करने की बात कही है. घर पर उनकी दो महीने की बच्ची है, जिसे वह समय देना चाहेंगे. हो सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी रोहित का आखिरी टूर्नामेंट हो.” हालांकि, रोहित की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
विराट कोहली की कप्तानी की वापसी?
गिलक्रिस्ट ने रोहित के बाद भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर विराट कोहली का नाम आगे किया है. उन्होंने जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज के लिए यह जिम्मेदारी संभालना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. गिलक्रिस्ट आगे ने कहा “अगर टीम मैनेजमेंट विराट को फिर से कप्तानी सौंपता है, तो यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी.”
यह भी पढ़ें: रणजी नहीं खेलेंगे Virat Kohli? IPL 2025 के बाद इंग्लैंड में काउंटी खेलते आ सकते हैं नजर
माइकल क्लार्क ने कोहली पर कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भी एक पॉडकास्ट में कोहली को टीम से ड्रॉप करने की बात पर कहा, “क्या, बिलकुल नहीं. विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी है. मैं विराट कोहली को अपनी टीम में लंबे समय तक रखूंगा. मैं उनसे टीम में बने रहने की भीख मांगूंगा.” क्लार्क ने कोहली के टेस्ट की संन्यास की बात पर उनकी तारीफ करते हुए कहा, “अगर विराट कोहली अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं, तो सिर्फ़ एक ही टीम को नुकसान होगा, वो है भारत – यह खिलाड़ी कल दोहरा शतक बना सकता है. वह इतना अच्छा खिलाड़ी है – उसे तब तक खेलना चाहिए जब तक उसका मन न भर जाए.”