GT vs CSK: सीएसके ने बिगाड़ा गुजरात का खेल, 83 रन से हराकर जीटी की टॉप-2 फिनिश की उम्मीदों को दिया झटका

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 4 में गुजरात और 3 में चेन्नई ने जीत दर्ज की है.
CSK

सीएसके (फोटो-IPL)

GT vs CSK: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 67वां मैच खेला गया. चेन्नई ने गुजरात को 83 रन से एकतरफा मैच हरा दिया. इस हार के साथ गुजरात की टॉप-2 फिनिश की उम्मीदों को झटका लगा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने गुजरात को 231 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए गुजरात की टीम 147 रन पर ही ऑलआउट हो गई. डेवॉल्ड ब्रेविस को शानदार फिफ्टी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चेन्नई के लिए ब्रेविस चमके

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को आयुष ने दमदार शुरुआत दिलाई. आयुष ने 34 और पटेल ने 37 रन की धोटी और बड़ी अहम पारियां खेली. कॉन्वे ने 52 रन की पारी से बीच के ओवरों में एक छोर संभाले रखा. आखिर में ब्रेविस ने 23 गेंदों में 57 रन की पारी के साथ टीम के स्कोर को 230 तक पहुंचा दिया. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले.

गुजरात की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

रन चेज में गुजरात की बल्लेबाजी खराब रही. शुरुआती विकेट गिरने के बाद एक बार फिर गुजरात के मिडिल ऑर्डर ने निराश किया है. बड़े टारगेट का पीछा करते हुए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और दोनों छोर से विकेट गिरते रहे. चेन्नई के लिए अंशुल कंबोज और नूर अहमद ने 3-3 विकेट निकाले.

गुजरात टाइटंस की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार

83 रन बनाम सीएसके अहमदाबाद 2025*
63 रन बनाम सीएसके चेन्नई 2024
33 रन बनाम एलएसजी लखनऊ 2024
33 रन बनाम एलएसजी अहमदाबाद 2025

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा

यह भी पढ़ें: अयोध्या के हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन करने पत्नी अनुष्का के साथ पहुंचे Virat Kohli, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

ज़रूर पढ़ें