“भारतीय जर्सी पहनना गर्व की बात”, चेतेश्वर पुजारा ने किया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
चेतेश्वर पुजारा
Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. स्टार टेस्ट बल्लेबाज पुजारा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना, और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना – इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है. लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज़ का अंत होना ही चाहिए.”
टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा
चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास का ऐलान करते हुए पोस्ट में लिखा, “राजकोट के छोटे से कस्बे से आने वाले एक छोटे से लड़के के रूप में मैंने भारतीय टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा. तब मुझे अंदाज़ा भी नहीं था कि यह खेल मुझे इतना कुछ देगा – अमूल्य अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्यार, और सबसे बढ़कर अपने राज्य और इस देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका. लेकिन जैसा कि कहते हैं, सभी अच्छी चीजों का अंत होना ही चाहिए, और अपार कृतज्ञता के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है.”
उन्होंने आगे लिखा, “इस खेल ने मुझे दुनिया भर में पहुँचाया है – और प्रशंसकों का जोशीला समर्थन और ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रही है. मैंने जहाँ भी खेला है, वहाँ की शुभकामनाओं और प्रेरणा से मैं अभिभूत हूँ और हमेशा आभारी रहूँगा.” इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, अपनी साथी खिलाड़ी और अपने परिवार का भी धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें: Dream11 App से कैसे निकालें फंसे हुए पैसे? जानिए पूरा प्रोसेस
शानदार रहा है करियर
इंटरनेशनल क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 शुरुआत की थी. उन्होंने अपना डेब्यू मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. उन्होंने अपने 15 साल लंबे करियर में कुल 103 टेस्ट मैच खेले. जिसमें 43 के औसत से 19 शतक और 35 अर्धशतकों के साथ 7195 रन बनाए. उनके करियर का सबसे बड़ा पल 2018-2019 की बॉर्डर गाव्सकर ट्रॉफी रही. जब भारत ने पहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती और पुजारा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.