“मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया”, अपनी पूर्व IPL टीम से नाराज हैं क्रिस गेल, बताई वजह

Chris Gayle: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गेल ने बड़ा खुलासा किया है. गेल ने बताया की पंजाब किंग्स ने उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया. जिसके चलते वे डिप्रेशन में चले गए.
Chris Gayle

क्रिस गेल

Chris Gayle: आईपीएल में कई धाकड़ बल्लेबाज शामिल हुए हैं. उन में से एक बड़ा नाम वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का भी है. गेल ने 2008 में पहले सीजन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी लीग में अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने अपने 10 साल से ज्यादा के करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए और फैंस को यादगार पल दिए हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान गेल ने बड़ा खुलासा किया है. गेल ने बताया की पंजाब किंग्स ने उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया. जिसके चलते वे डिप्रेशन में चले गए.

पंजाब पर भड़के गेल

दिग्गज गेल ने एक पॉडकास्ट के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा, “पंजाब के साथ मेरा आईपीएल समय से पहले ही खत्म हो गया. किंग्स इलेवन में मेरा अनादर किया गया. मुझे लगा कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के बावजूद, जिसने लीग के लिए इतना कुछ किया और मूल्य अर्जित किया, मेरे साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया गया. उन्होंने मेरे साथ एक बच्चे जैसा व्यवहार किया. ज़िंदगी में पहली बार, मुझे लगा कि मैं डिप्रेशन में जा रहा हूँ. अनिल कुंबले से बात करते हुए मैं रो पड़ा क्योंकि मैं बहुत आहत था. मैं उनसे और फ्रैंचाइज़ी के संचालन के तरीके से निराश था. केएल राहुल ने मुझे फ़ोन करके कहा, ‘क्रिस, रुको, तुम अगला मैच खेलोगे.’ लेकिन मैंने बस कहा, ‘तुम्हें शुभकामनाएँ’, और अपना बैग पैक करके बाहर निकल गया.”

यह भी पढ़ें: Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप में भारतीय टीम ने साउथ कोरिया को दी मात, जीत के बाद हर खिलाड़ी को मिली इतनी प्राइज मनी

आईपीएल में गेल ने बिखेरा जलवा

क्रिस गेल का आईपीएल करियर शानदार रहा है, उन्होंने 2009 से 2021 तक 142 मैचों में 39.72 की औसत और 148.96 की स्ट्राइक रेट से 4,965 रन बनाए हैं. गेल के नाम आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन बनाए थे, जिसमें सबसे तेज शतक (30 गेंद) शामिल था. उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक लगाए, 405 चौके और रिकॉर्ड 357 छक्के लगाए.

ज़रूर पढ़ें