बेंगलुरु भगदड़ की होगी CID जांच, 15 दिनों में सौंपी जाएगी रिपोर्ट, RCB के खिलाफ FIR दर्ज

घटना के बाद, बेंगलुरु पुलिस ने RCB फ्रेंचाइज़ी, KSCA और DNA एंटरटेनमेंट के खिलाफ भी आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया है.
Bengaluru Stampede

बेंगलुरु भगदड़ की CID करेगी जांच

Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की IPL 2025 जीत के जश्न के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ हो गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 30 से ज्यादा घायल हो गए. अब कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को जानकारी दी है कि इस पूरे मामले की जांच CID को सौंप दी गई है. CID 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी.

RCB के खिलाफ FIR

कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट को बताया है कि भगदड़ के कारणों की गहराई से जांच करने, किसी भी तरह की चूक का पता लगाने और जवाबदेही तय करने के लिए मामले की जांच सौंपी गई है. साथ ही एक SIT का भी गठन किया जाएगा. इस घटना के बाद, बेंगलुरु पुलिस ने RCB फ्रेंचाइज़ी, KSCA और DNA एंटरटेनमेंट के खिलाफ भी आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

सरकार और पुलिस पर सवाल

जब RCB ने अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती थी और उसके जश्न के लिए विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया. शुरुआती रिपोर्ट्स में सामने आया है कि पुलिस ने इस इवेंट के लिए अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद, RCB मैनेजमेंट ने सोशल मीडिया पर विक्ट्री परेड की घोषणा कर दी थी, जिससे स्टेडियम के बाहर भारी भीड़ जुट गई, जो भगदड़ में बदल गई.

यह भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: आरसीबी का मृतकों के परिवार को 10-10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान, घायलों के लिए बनाया फंड

बेंगलुरु पुलिस ने RCB को कार्यक्रम स्थगित करने का सुझाव दिया था और 4 जून को इसे आयोजित न करने को कहा था. पुलिस ने यह भी सिफारिश की थी कि रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया जाए ताकि सुरक्षा के लिए समय मिल सके.

ज़रूर पढ़ें