कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने Rohit Sharma को बताया ‘मोटा’, मचा बवाल तो पार्टी ने डिलीट करवाया ट्वीट, BCCI ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को बताया 'मोटा'
Rohit Sharma: ICC Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 3 मैच खेल कर सेमीफइनल में पहुंच गई है. टीम ने अभी तक सभी मैच जीते हैं. रविवार को दुबई में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ था. जिसमें भारत ने 44 रन से जीत दर्ज की. मगर इसके बावजूद भी कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने हिटमैन शर्मा पर एक विवादित टिप्पणी कर दी. कांग्रेस नेता शमा ने रोहित को एक खिलाड़ी के तौर पर ‘मोटा’ बताया है. इतना ही नहीं उनकी कप्तानी को ‘बेअसर’ भी बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता के इस विवादित टिप्पणी के बाद काफी बवाल मच गया है.
हिटमैन शर्मा की कप्तानी में भारत ICC Champions Trophy 2025 अपने नाम करने की ओर आगे बढ़ रही है. रविवार की मैच में रोहित शर्मा 15 रन बना कर आउट हो गए थे. उनके आउट होने के बाद कांग्रेस की नेशनल स्पोकपर्सन शमा मोहम्मद ने एक्स पर ट्वीट कर रोहित को ‘मोटा’ और ‘Unimpressive’ कप्तान बताया. कांग्रेस नेता के इस ट्वीट से इंटरनेट पर बवाल मच गया. रोहित के फैंस से लेकर क्रिकेट फैंस हर कोई कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाने लगा. इस विवादित टिप्पणी पर बवाल ऐसा मचा कि खुद कांग्रेस को आगे आना पड़ा और शमा के ट्वीट को डिलीट करवाया.
पार्टी ने डिलीट करवाया पोस्ट
कांग्रेस नेता पवन खेरा ने शमा मोहम्मद के ट्वीट पर एक्शन लिया. उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद द्वारा क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी पर की गई टिप्पणियां, पार्टी के आधिकारिक दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व नहीं करती है. उन्हें एक्स से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट हटाने का निर्देश दिया गया है और भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस खेल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के योगदान को सर्वोच्च सम्मान देती है और उनकी विरासत को कम आंकने वाले किसी भी बयान का समर्थन नहीं करती है.’
बीसीसीआई ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी कांग्रेस नेता के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में खेल रही है और सेमीफाइनल में पहुंची है. ऐसे में जिम्मेदार पद पर बैठे शख्स द्वारा कप्तान रोहित शर्मा पर दिया गया ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है.
भाजपा ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
इस मामले में अब बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. पूनावाला ने पवन खेरा के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘भाई शमा पे क्षमा से कुछ नहीं होगा.. यह बयान भारत की किसी भी उपलब्धि के प्रति कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. भारत अर्थव्यवस्था के रूप में 5वें स्थान पर पहुंचा- कांग्रेस का दुर्व्यवहार, भारत सफल G20 की मेजबानी करता है- कांग्रेस गाली देती है, भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की- कांग्रेस ने सवाल किया, भारत कोविड वैक्सीन बनाता है- कांग्रेस को संदेह होता है, भारत के UPI पर कांग्रेस ने सवाल उठाए. अब हमने पाकिस्तान को हरा दिया तो कांग्रेस को दिक्कत है.’
इस ट्वीट के बाद पूनावाला ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा- ‘राहुल गांधी और सोनिया गांधी से प्रेरणा लेते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारतीय क्रिकेट टीम पर भी सवाल खड़े किए हैं. यह बयान संयोग नहीं, सोचा-समझा प्रयोग है. कांग्रेस ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की और न ही करेगी… कांग्रेस को भारत से नफरत है. यह मोहब्बत की नहीं, नफरत की दुकान है.’
यह भी पढ़ें: CG Budget 2025 LIVE Updates: ‘लाल लिफाफा’ लेकर विधानसभा पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, इस बार बजट का नाम ‘CG
शमा की सफाई
अपने ही विवादित टिप्पणी मामले पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सफाई दी है. उन्होंने कहा- ‘मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था. उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है. ये बॉडी शेमिंग नहीं है. मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी… जब विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे तब उन पर भाजपा के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे… वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं. वे दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं. मेरे हिसाब से विराट अच्छे कप्तान हैं… मैं एक खिलाड़ी हूं इसलिए फिटनेस पर बोलती हूं. आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं… खिलाड़ी को फिट होना चाहिए.’