भूटान के सोनम येशे का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी-20 इंटरनेशनल में चटकाए 8 विकेट
सोनम येशे
Sonam Yeshe: भूटान के युवा स्पिनर सोनम येशे ने म्यांमार के खिलाफ एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. भूटान और म्यांमार के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. येशे ने म्यांमार के खिलाफ मात्र 7 रन देकर 8 विकेट झटके. सोनम येशे की फिरकी के सामने म्यांमार का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. उन्होंने 4 की गेंदबाजी में केवल 7 रन देकर 8 विकेट झटके. उनकी इकोनॉमी 1.75 की रही.
म्यांमार की टीम मात्र 26 रनों पर ढेर
सोनम येशे की घातक गेंदबाजी की बदौलत म्यांमार की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. म्यांमार की टीम महज 26 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गई. भूटान ने इस मैच में 82 रन के बड़े अंतर से शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में भूटान ने 4-0 की बढ़त बना ली है.
तोड़ा मलेशिया के सयाजरुल इद्रस का रिकॉर्ड
इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे दमदार गेंदबाजी का रिकॉर्ड मलेशिया के सयाजरुल इद्रस के नाम था. इद्रस ने साल 2023 में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे. सोनम येशे अब दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी में 8 विकेट हासिल किए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट
बेस्ट येशे- 8 विकेट (भूटान बनाम म्यांमार, 2025)
सयाजरुल इद्रस- 7 विकेट (मलेशिया बनाम चीन, 2023)
अली डेप- 7 विकेट (बहरीन बनाम भूटान, 2025)