रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से कर ली सगाई? पिता ने बताया क्या है सच्चाई
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज
Rinku Singh: ऐसी खबरें आ रही थीं कि भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें को उन्होंने सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. लेकिन प्रिया सरोज के पिता पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि रिश्ते की बात हुई थी लेकिन सगाई नहीं हुई है.
उत्तर प्रदेश की मछली शहर सीट से प्रिया लोकसभा सांसद हैं. मात्र 25 साल की उम्र में सासंद बनी प्रिया तीन बार के लोकसभा सांसद तूफानी सरोज की बेटी हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढाई की है.
कौन हैं प्रिया सरोज?
25 साल की प्रिया 2024 के लोकसभा चुनावों में चुने जाने वाली सबसे युवा सांसद बनीं. उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को 35850 वोटों से हरा दिया. उत्तर प्रदेश की वाराणसी में जन्मी प्रिया ने दिल्ली में पढाई की है. उनके पिता तूफानी सरोज भी तीन बार के सांसद हैं. वे फिलहाल उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायक हैं.
धमाकेदार खेल के लिए जाने जाते हैं रिंकू
रिंकू सिंह अपने धमाकेदार खेल के चलते लगातार भारतीय टी20 टीम में मिडिल ऑर्डर की ताकत बने हुए हैं. रिंकू ने अब तक खेले 30 टी20 मैचों में 46 के शानदार औसत से 507 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 वनडे मैच भी खेले हैं. इसके साथ रिंकू आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की हिस्सा हैं. इस साल उन्हें केकेआर ने 13 करोड़ में रिटेन किया है.
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी मुकाबले से पहले Virat Kohli चोटिल, गर्दन में आई मोच, दिल्ली की टीम से उतरने पर सस्पेंस