29 मिनट पानी के नीचे… क्रोएशियाई फ्रीडाइवर ने तोड़ा एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे माना जाता है असंभव
फ्रीडाइवर विटोमिर मारिसिक
Vitomir Maricic Freediving: सोचिए, बिना सांस लिए लगभग आधा घंटा पानी के नीचे लेटे रहना, न हिलना, न पलटना, बस पूरी शांति में टिके रहना. क्रोएशिया के 40 वर्षीय फ्रीडाइवर विटोमिर मारिसिक ने यही असंभव लगने वाला काम कर दिखाया है. उन्होंने पानी में 29 मिनट 3 सेकंड तक सांस रोककर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो पिछले रिकॉर्ड से करीब 5 मिनट ज्यादा था.
मारिसिक ने बताया अपना अनुभव
यह चुनौती ओपाटिजा के एक होटल के छोटे से पूल में पूरी हुई, जहां मारिसिक चेहरा नीचे करके स्थिर पड़े थे. ऊपर उनके डॉक्टर और दोस्त घबराए हुए निगाहों से उन्हें देख रहे थे. मारिसिक बाद में बताते हैं कि यह उनके जीवन का सबसे दर्दनाक और कठिन पल था. बीच में कई बार लगा कि छोड़ दूं, लेकिन हार मानने से बेहतर था दर्द सहकर आगे बढ़ना.
रिकॉर्ड शुरू होने से पहले उन्होंने करीब 10 मिनट तक शुद्ध ऑक्सीजन ली, ताकि शरीर में ज्यादा ऑक्सीजन जमा हो सके. फिर वे पानी में उतरे. धीरे-धीरे उनका शरीर दहलने लगा. सैंकड़ों बार आए झटके यह जाहिर कर रहे थे कि दर्द कितना गहरा था. उन्हें लगा जैसे वे खुद को महसूस ही नहीं कर रहे हों, जैसे कोई और यह सब झेल रहा हो. लेकिन उन्होंने खुद को रोके रखा, जब तक कि सतह पर आकर सांस लेने का वह पल नहीं आया, जिसे देखते ही वहां मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली.
डॉक्टर ने बनाए रखी मारिसिक के ऊपर नजर
पूरे समय डॉक्टर इगोर बार्कोविच उन पर नजर बनाए हुए थे. वे कहते हैं कि शरीर लंबे समय तक ऑक्सीजन के बिना कैसे रह सकता है, यह विज्ञान की नज़र में अभी भी एक रहस्य की तरह है. उनका मानना है कि यह उपलब्धि भविष्य में सांस संबंधी बीमारियों के इलाज में नए रास्ते खोल सकती है. हालांकि रिकॉर्ड के तुरंत बाद मारिसिक को पेट में हल्का खून आने और सिरदर्द जैसी दिक्कतें हुईं, लेकिन वे जल्दी ही सामान्य हो गए.
पहले भी बने कई रिकॉर्ड
फ्रीडाइविंग की दुनिया में मारिसिक कोई नया नाम नहीं हैं. नौ साल से वे इस खेल में गहराइयों को चुनौती दे रहे हैं और कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हैं. वे बताते हैं कि पानी में उतरते ही शरीर ‘मैमलियन डाइविंग रिफ्लेक्स’ नाम की एक प्रक्रिया शुरू करता है, जो दिल की धड़कन को धीमा कर ऑक्सीजन बचाने लगती है. यही उन्हें इतने लंबे समय तक टिकाए रखती है.
रूस के एलेक्सी का रिकॉड तोड़ना अगला लक्ष्य
अब उनका अगला लक्ष्य रूस के एलेक्सी मोलचानोव का गहराई वाला रिकॉर्ड तोड़ना है, जिन्होंने 156 मीटर की डाइव लगाई थी. मारिसिक 160 मीटर तक उतरने का लक्ष्य लेकर दो साल की तैयारी कर रहे हैं. वे कहते हैं कि हर बार लगता है सीमा यहीं तक है, लेकिन हर रिकॉर्ड के बाद नई खिड़की खुल जाती है.
बचपन से है समुद्र से उनका लगाव
समुद्र से उनका लगाव बचपन से है. तीन साल की उम्र से एड्रियाटिक सागर में तैरते हुए उन्होंने प्रकृति के बदलते रूप को अपनी आंखों से देखा है. वे समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए आवाज़ उठाते हैं और चेतावनी देते हैं कि समुद्र का भविष्य तेजी से बिगड़ रहा है. आने वाले दशक में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढे़ं- IPL 2026 Retention: रोहित-कोहली और धोनी रिटेन…रसल-अय्यर रिलीज, फाफ का भी दिल्ली से छूटा साथ
विटोमिर मारिसिक केवल रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि यह भी साबित करते हैं कि इंसान अपनी सीमा से कितनी दूर तक जा सकता है. उनका विश्वास है कि हिम्मत और फोकस के साथ कोई भी ‘असंभव’ को हकीकत में बदल सकता है.