Yellow Army में शामिल हो सकता है यह राजस्थान का ‘शेर’, IPL ट्रेडिंग विंडो में CSK लगा सकती है बड़ा दांव
सीएसके
Sanju Samson: चेन्नई सुपर किंग्स आने वाली आईपीएल ट्रेडिंग विंडो में एक बड़ा दांव खेल सकती है. सूत्रों के अनुसार, राजस्थान का एक ‘शेर’ यानी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के लिए CSK पूरी तरह से उत्सुक है. यह कदम टीम को और भी मजबूत करने के साथ-साथ उनके फैन बेस को भी उत्साहित करेगा.
संजू पर है सीएसके की नजर
पिछले कुछ समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव करने पर विचार कर रही है, खासकर उन खिलाड़ियों को लेकर जो लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं या जिनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी देखी गई है. ऐसे में, राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन पर CSK की नजर होना कोई हैरानी की बात नहीं है.
संजू सैमसन हैं दमदार खिलाड़ी
संजू ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और उनमें मैच का रुख पलटने की क्षमता हो. इसके साथ वे कप्तानी का ऑप्शन भी देते हैं. वे अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को कई बार प्लेऑप और एक बाद फाइनल तक ले जा चुके हैं. उनका अनुभव टीम को स्थिर बना सकता है. CSK प्रबंधन हमेशा ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में रहता है जो टीम के कल्चर में फिट हो सकें और बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें.
ट्रेडिंग विंडो में होगा फैसला
आईपीएल ट्रेडिंग विंडो खिलाड़ियों के लिए एक टीम से दूसरी टीम में जाने का मौका होता है. इसमें टीमें खिलाड़ियों को पैसों या अन्य खिलाड़ियों के बदले में ट्रेड कर सकती हैं. CSK का यह कदम अगर सफल होता है, तो यह अगले आईपीएल सीज़न में उनके प्रदर्शन पर बड़ा प्रभाव डालेगा. क्योंकि आईपीएल 2025 में उनका खेल उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में चमके कप्तान गिल, शतक के साथ दिग्गजों की इस खास लिस्ट में हुए शामिल