“हार को नहीं छुपा सकते, हम इसी लायक थे”, चेन्नई के खराब प्रदर्शन पर बिफरे हेड कोच फ्लेमिंग

हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच ने अब तक इस सीजन में टीम के प्रदर्शन पर बात की. उन्होंने कहा हम टेबल पर नीचे रहने के लायक थे.
Stephen Fleming

स्टीफन फ्लेमिंग

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. टीम ने अब तक खेले 13 मुकाबलों में से केवल तीन ही मैच जीते हैं और 10 मैच हारे हैं. कल चेन्नई और राजस्थान का दिल्ली में आमना-सामना हुआ. इस मैच में भी सीएसके को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच ने अब तक इस सीजन में टीम के प्रदर्शन पर बात की. उन्होंने कहा हम टेबल पर नीचे रहने के लायक थे.

‘अच्छे प्रदर्शन के साथ खत्म करना चाहते हैं’

फ्लेमिंग ने टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा, “नहीं, हम यहाँ नीचे रहना पसंद नहीं करते, लेकिन यह प्रेरणा नहीं है. हम सिर्फ़ एक अच्छा प्रदर्शन चाहते थे. हम कुछ प्रदर्शनों को एक साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य दो अच्छे प्रदर्शन करना था. अब एक अच्छे प्रदर्शन के साथ सीजन खत्म करना होगा. शायद यह उचित है कि हम सबसे नीचे हैं. हमने उस तरह का क्रिकेट खेला है, इसलिए आप इससे दूर नहीं रह सकते.”

उन्होंने आगे कहा कि अगले सीजन के लिए अच्छा आइडिया है. फ्लेमिंग ने कहा, “इस समय हमारा क्रम सही नहीं है, और यह ऐसी चीज़ है जिसे हम हमेशा बदलने की कोशिश करते रहते हैं. हमारे पास अगले साल के लिए कुछ मज़बूत विचार हैं, इसलिए उन सभी पहलुओं को कवर किया गया है. लेकिन शीर्ष पर रन की कमी के कारण इस साल यह संभव नहीं हो पाया है,”

कंबोज हैं शानदार

कोच फ्लेमिंग ने युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज की तारीफ की. उन्होंने कहा, “हां, कंबोज अच्छा है, 138-139 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है और यह भ्रामक है. उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी लंबाई है, और वह गेंद को हिलाता है. सफेद और लाल गेंद दोनों के साथ उसके पास कुछ वास्तविक क्षमता है, और हम उसके विकास से वास्तव में खुश हैं.”

यह भी पढ़ें: “नियम शुरु से क्यों नहीं लागु हुए”, बारिश को लेकर बदले नियमों पर केकेआर ने सीईओ नाखुश, BCCI को लिखा ईमेल

ज़रूर पढ़ें