CSK vs SRH: आज चेपॉक में होगी चेन्नई और हैदराबाद की भिड़ंत, पुछल्लों की इस जंग में कौन मारेगा बाजी

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं. जिनमें से चेन्नई ने 15 और हैदराबाद ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है.
CSK vs SRH

चेन्नई और हैदराबाद (फोटो-IPL)

CSK vs SRH: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 43वां मैच खेला जाएगा. इस सीजन दोनों टीम का प्रदर्शन औसत रहा है. दोनों टीमें ही पॉइन्ट्स टेबल पर 9वें और 10वें स्थान पर हैं. अब चेन्नई और हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने 6 मैच जीतने होंगे. लेकिन आज के मैच में हार के बाद दोनों में से एक टीम का सफर खत्म हो जाएगा.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं. जिनमें से चेन्नई ने 15 और हैदराबाद ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर दानिश कनेरिया ने पाक पीएम को घेरा, पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा.

ज़रूर पढ़ें