CSK vs DC: दिल्ली ने 15 साल बाद भेदा चेपॉक का किला, चेन्नई को 25 रनों से दी मात

दिल्ली ने 25 रनों से चेन्नई को हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है. चेन्नई में दिल्ली ने 15 साल बाद पहली जीत दर्ज की है. इससे पहले 2010 में चेपॉक में चेन्नई को हराया था.
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स (फोटो-IPL)

CSK vs DC: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 17वां मैच खेला गया. दिल्ली ने 25 रनों से चेन्नई को हराकर जीत की हैट्रिक लगा दी है. चेन्नई में दिल्ली ने 15 साल बाद पहली जीत दर्ज की है. इससे पहले 2010 में चेपॉक में चेन्नई को हराया था. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने केएल राहुल की शानदार फिफ्टी के दम पर चेन्नई को 184 रन का टारगेट दिया.

रनचेज में चेन्नई के बल्लेबाजों ने दिल्ली की घातक गेंदबाजी के सामने हथियार डाल दिए. चेन्नई के बल्लेबाज 5 विकेट गवाकर केवल 158 रन ही बना सके. इस हार के साथ चेन्नई ने लगातार तीसरा मैच गवा दिया है. मुंबई के खिलाफ पहले मैच में जीत के बाद बेंगलुरु, राजस्थान और आज दिल्ली से हार मिली है. चेन्नई की बल्लेबाजी ने लगातार निराश किया है. खास बात यह है कि चेन्नई ने तीनों मैच चेज करते हुए हारे हैं.

बल्ले से दमदार दिल्ली

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में जैक फ्रेजर ने अपना विकेट गवा दिया. इसके बाद केएल राहुल ने पोरेल के साथ 50 रन की पार्टनरशिप बनाई. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे पर सभी बल्लेबाजों ने रन जोड़े. केएल राहुल (77), पोरेल (33), अक्षर (21), रिजवी (20) और स्टब्स (24) रन की पारियों के दम पर दिल्ली ने 184 रन की टारगेट दिया.

एक बार फिर फ्लॉप चेन्नई

रनचेज में चेन्नई की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले में 46 रन पर 3 विकेट गवा दिए. रचिन, कॉनवे, जडेजा, दुबे और गायकवाड़ पूरी तरह फ्लॉप साबित रहे. विजय शंकर ने 54 गेंदों पर 69 रन की धीमी पारी खेली. धोनी ने भी 26 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली. इन धीमी पारियों के चलते चेन्नई को लगातार तीसरी हार मिली. दिल्ली के लिए विपराज निगम ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: क्या आज IPL से MS Dhoni लेंगे संन्यास? स्टेडियम में माता-पिता की मौजूदगी से अटकलें तेज

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें