CSK vs KKR: अंपायर ने अल्ट्राएज में हलचल के बाद भी धोनी को दिया आउट, फैसले पर बढ़ा विवाद, फैन्स का फूटा गुस्सा
एमएस धोनी
CSK vs KKR: कल चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मैच खेला गया. केकेआर ने एकतरफा मुकाबले में चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने केकेआर को 104 रन का टारगेट दिया. एमएस धोनी भी इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके और सुनील नरेन की गेंद पर धोनी LBW हो गए. यह आउट अब विवाद का कारण बना हुआ है. सोशल मिडिया पर धोनी के फैंस दावा कर रहे हैं कि वे नॉट आउट थे.
आउट या नॉटआउट थे धोनी
चेन्नई की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. टीम के 7 विकेट गिरने के बाद धोनी क्रीज पर आए. लेकिन 16वें ओवर में वे सुनील नरेन की गेंद पर LBW हो गए. इसके बाद माही ने तुरंत ही DRS ले लिया. इसके बाद जब थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएज पर हल्का सा स्पाइक देखा. स्पाइक के बाद स्टेडियन में खुशी की लहर छा गई. लेकिन अंपायर ने थोड़ा समय लेकर उन्हें आउट करार दे दिया. धोनी ने भी अंपायर के फैसले के बाद किसी भी तरह की असहमति नहीं दिखाई.
दिग्गजों ने ऐसा दिया रिएक्शन
धोनी को अंपायर ने आउट करार देने के बाद कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अंपायर के फैसले से असहमति जताई. उनके साथ ही कमेंट्री कर रहे अंबाती रायडू ने कहा कि अंपायर का फैसला आखिरी फैसला है. अगर अंपायर ने आउट दिया है तो धोनी आउट है. धोनी के आउट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा. कई फैंस ने माही को नॉट आउट बताया.
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: अंपायर ने अल्ट्राएज में हलचल के बाद भी धोनी को दिया आउट, फैसले पर बढ़ा विवाद, फैन्स का फूटा गुस्सा