CSK vs KKR: कोलकाता के स्पिनर्स के सामने चेन्नई के बल्लेबाजों का सरेंडर, नरेन-वरुण ने मिलकर झटके 5 विकेट
वरुण चक्रवर्ती (फोटो-IPL)
CSK vs KKR: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मैच खेला जा रहा है. केकेआर के सामने चेन्नई टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. टीम की बल्लेबाजी ने इस सीजन एक बार फिर निराश किया है. 75 के स्कोर पर टीम के 8 विकेट गिर चुके है. चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. केकेआर के स्पिनर्स ने चेन्नई के बल्लेबाजों हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. केकेआर के लिए नरेन, मोईन और वरुण ने मिलकर चेन्नई के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
केकेआर के स्पिनर्स शुरु से ही चेन्नई पर भारी पड़े. मोईन अली ने अपने पहले ही ओवर में डेवन कॉन्वे को आउट कर दिया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने दिपक हुड्डा और विजय शंकर को अपनी फिरकी में फंसा लिया. सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. जिसमें एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और राहुल त्रिपाठी शामिल थे. केकेआर के तीनों स्पिनर्स ने किफायती गेंदबाजी की. नरेन ने 4 ओवर में मात्र 13 रन खर्चे. चेन्नई के कुल 9 विकेट गिर जिसमें से 6 स्पिनर्स ने निकाले.
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: 684 दिनों बाद आईपीएल में कप्तानी करने उतरे ‘कैप्टन कूल’, केकेआर के खिलाफ संभाली कमान
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
केकेआर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना