CSK vs MI: मुंबई पर भारी पड़ी चेन्नई, पहले मुक़ाबले में 4 विकेट से दी मात, रचिन-रुतुराज ने लगाए अर्धशतक

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 37 मैच खेले गए हैं. मुंबई ने 20 और चेन्नई ने 17 मैचों में जीत हासिल की है.
CSK vs MI

रचिन रविंद्र और नूर अहमद (फोटो- IPL)

CSK vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स ने 18वें सीजन का धमाकेदार आगाज किया है. चेपॉक में खेले गए पहले मैच में मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारने के बाद मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की मुश्किल पिच पर 155 रन ही बना पाई. 156 के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने आसानी से मैच जीत लिया. कप्तना रुतुराज और रचिन रविंद्र ने अर्धशतक जड़े.

युवा गेंदबाज नूर अहमद को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं. नूर ने 4 ओवर में 4 विकेट झटके. आईपीएल 2021 के बाद मुंबई के खिलाफ 7 मैचों में ये चेन्नई की 6वीं जीत है. इस हार के साथ मुंबई ने लगातार 13वां ओपनिंग मैच गवा दिया है. मुंबई ने आखिरी बार 2012 में सीजन का पहला मैच जीता था.

मुंबई की बल्लेबाजी में नहीं दिखा दम

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए. जैक्स और रिकलटन भी सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक छोटी सी पार्टनरशिप बनाई.

मुंबई के लगातार विकेट गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. अंत में दीपक चाहर ने किफायती रन जोड़े जिनकी बदौलत मुंबई 155 के स्कोर तक पहुंची. चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो युवा नूर अहमद और खलील अहमद सबसे सफल गेंदबाज रहे. नूर ने 4 और खलील ने 3 बड़े विकेट झटके. नेथन एलिस और आर अश्विन ने एक-एक विकेट झटके.

रन चेज में चेन्नई की शुरुआत खराब रही है. ओपनर राहुल त्रिपाठी 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रचिन और रुतुराज ने पार्टनरशिप बनाई. कप्तान गाइकवाड ने 26 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. चेन्नई के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे. फिर जडेजा ने रचिन के साथ मैच खत्म कर दिया. रचिन 65 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें: CSK vs MI: धोनी की स्टंपिंग पर कभी शक नहीं करते! थाला ने सूर्या को बिजली की रफ़्तार से भेजा पवेलियन

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

मुंबई: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू

चेन्नई: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद

1 of 1
किशन डंडौतिया

2 ओवर के खेल के बाद चेन्नई ने 1 विकेट गवाकर 12 रन बना लिए हैं. रचिन 8 रन और गाइकवाड़ 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

दीपक चाहर ने मुंबई को दिलाई पहली सफलता, राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजा.

किशन डंडौतिया

20 ओवर में मुंबई ने 9 विकेट गवाकर 155 रन बना लिए हैं. मुंबई का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सकी. चेन्नई के लिए नूर अहमद ने 4 विकेट झटके. चेन्नई को जीत के लिए 156 रन चाहिए.

किशन डंडौतिया

13 ओवर के खेल के बाद मुंबई ने 6 विकेट गवाकर 96 रन बना लिए हैं. सैंटनर 0 रन और धीर 1 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

3 ओवर के खेल के बाद मुंबई ने 2 विकेट गवाकर 21 रन बना लिए हैं. सुर्यकुमार 0 रन और जैक्स 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर

चेन्नई सुपर किंग्स: राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद

मुंबई इंडियंस: विग्नेश पुथुर, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, कर्ण शर्मा

किशन डंडौतिया

चेपॉक में मुंबई बनाम सीएसके

कुल मैच- 9

MI-6

CSK-3

किशन डंडौतिया

CSK और MI का हेड टू हेड

कुल मैच- 37

MI-20

CSK-17

किशन डंडौतिया

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू

किशन डंडौतिया

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद

किशन डंडौतिया

चेन्नई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी.

1 of 1

ज़रूर पढ़ें