CSK vs MI: चेपॉक में बिना खाता खोले लौटे रोहित शर्मा, अपने नाम किया ये अनचाहा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा फोटो- IPL
CSK vs MI: चेपॉक में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 18वें सीजन का तीसरा मैच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही मुंबई की टीम मुश्किल में नजर आ रही है. 14 ओवर के खेल के बाद मुंबई के 103 रन पर 6 विकेट गिर चुके हैं. पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम इस मैच में एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. रोहित इस मैच में पहले ही ओर में बिना खाता खोले विकेट गवा बैठे.
रोहित शर्मा ने इस मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे अब टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 2008 से लगातार आईपीएल खेल रहे रोहित शर्मा का यह 258वां मुकाबला था. इससे पहले उनके और दिनेश कार्तिक के नाम 257-257 मैच खेलने का रिकॉर्ड था. आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी एमएस धोनी हैं. धोनी ने अब तक 265 मैच खेले हैं.
इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक निराशाजनक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. वे अब दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल के साथ 18-18 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी: 265
रोहित शर्मा: 258
दिनेश कार्तिक: 257
विराट कोहली: 253
आईपीएल में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी
18 – रोहित शर्मा (253 पारी)
18 – ग्लेन मैक्सवेल (129 पारी)
18 – दिनेश कार्तिक (234 पारी)
16 – पीयूष चावला (92 पारी)
16 – सुनील नरेन (111 पारी)
15 – मंदीप सिंह (98 पारी)
15 – राशिद खान (60 पारी)
यह भी पढ़ें: SRH vs RR: हैदराबाद का धमाकेदार आगाज, राजस्थान को 44 रनों से हराया, ईशान किशन का शानदार शतक