CSK vs PBKS: चहल की हैट्रिक और अय्यर की फिफ्टी के दम पर पंजाब की दमदार जीत, चेन्नई को 4 विकेट से दी मात

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 31 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई ने 16 और पंजाब ने 15 मैच जीते हैं.
Iyer and Chahal

अय्यर और चहल (फोटो-IPL)

CSK vs PBKS: आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 29वां मैच खेला गया. पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हराकर सीजन की 6वीं जीत दर्ज की. पंजाब इस जीत के साथ पॉइन्ट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने पंजाब को 191 रनों का टारगेट दिया. पंजाब ने इस टारगेट को आसानी से 6 विकेट गवाकर हासिल कर लिया. इस हार के साथ चेन्नई 18वें सीजन में प्लेआफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है.

चेन्नई के लिए करन चमके

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई शुरुआत खराब रही. टीम के पावरप्ले में ही 3 विकेट गिर गए. शेख रशीद, आयुष म्हात्रे और रवींद्र जडेजा सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद सैम करन और डिवाल्ड ब्रेविस ने पारी को संभाल लिया. करन ने 88 रन की दमदार पारी खेली और पहले आईपीएल शतक से चूक गए. आखिर में लगातार विकेट गिरने से टीम का 200 पार नहीं कर पाया. हालांकि, शुरुआत दमदार मिली थी. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.

पंजाब के लिए आसान चेज

रनचेज में पंजाब की शुरुआत शामदार रही. आर्या और प्रभसिमरन सिंह के बीच 44 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई. प्रभसिंमरन ने 54 और अय्यर ने 71 रन की पारी से मैच खत्म कर दिया. आखिर में जब जीत औपचारिकता रह गई तब ऐसा लगा की चेन्नई वापसी कर रही है. लेकिन लगातार विकेट गिरने के बाद भी पंजाब ने आसानी से मैच जीत लिया. चेन्नई के लिए खलील-पथिराना ने 2-2 विकेट निकाले.

यह भी पढ़ें: CSK vs PBKS: युजवेंद्र चहल के सामने पस्त हुई चेन्नई, लेग स्पिनर ने आईपीएल में दूसरी हैट्रिक की अपने नाम

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

ज़रूर पढ़ें