CSK vs RCB: क्या 17 साल बाद चेन्नई में CSK को हरा पाएगी RCB? ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं एक्स फैक्टर
एमएस धोनी और विराट कोहली
CSK vs RCB: आज आईपीएल 2025 के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक मैच खेला जाएगा. चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें अपना पहला मैच जीत कर आ रही हैं. चेन्नई की कमान रुतुराज गाइकवाड और बेंगलुरु की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे. ये मैच दोनों टीमों के लिए खास होने वाला है.
क्योंकि चेन्नई की टीम आरसीबी से पिछले साल मिली हार का बदला लेना चाहेगी. आईपीएल 2024 में चेन्नई को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए आरसीबी के खिलाफ जीत चाहिए थी. लेकिन आरसीबी ने जीत कर चेन्नई का सफर लीग स्टेज में खत्म कर दिया. वहीं, आरसीबी को 2008 के बाद चेन्नई में जीत नहीं मिली है. टीम की नजर इस रिकॉर्ड को बदलने पर होगी.
क्या चेपॉक के किले को भेद पाएगी आरसीबी?
चेपॉक में आरसीबी के दबदबे को इस बात से समझा सकता है कि साल 2008 के बाद आरसीबी चेन्नई को उसके घर में हरा नहीं पाई है. 2008 में जब आरसीबी ने चेन्नई को हराया तब विराट कोहली ने इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया था और धोनी ने केवल एक ही ट्रॉफी जीती थी. तब से हर साल आरसीबी की कोशिश रही है कि चेन्नई को उसके घर में मात दे. इस बार ऐसा होता नजर आ रहा है कि सालों बाद आरसीबी की टीम चेन्नई में जीत हासिल कर ले. इस जीत के लिए आरसीबी के एक्स फैक्टर खिलाड़ियों को दम दिखाना होगा.
आरसीबी के लिए ये खिलाड़ी रहेंगे एक्स फैक्टर
इस मैच को जीतने के लिए आरसीबी के ये खिलाड़ी एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. विराट कोहली और कप्तान रजत पाटीदार का बल्ले से योगदान बड़ा महत्वपूर्ण रहेगा. विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और अगर बात रन चेज पर आती है तो कोहली का कोई जबाव नहीं. कप्तान पाटीदार स्पिन के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं. पिछले साल भी रजत ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपना लोहा मनवाया था. खासकर, चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर रजत को टीम के लिए स्टेपअप करना होगा.
गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और स्पिनर सुयस शर्मा भी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. जोश हेजलवुड ने कोलकाटा के खिलाफ पहले मैच में भी शानदार गेंदबाजी की थी. हेजलवुड पहले भी चेन्नई के लिए खेल चुके हैं. इसलिए उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है. चेन्नई की स्पिन फ्रेंडली पिच पर सुयस शर्मा भी बड़े कारगर साबित हो सकते हैं.
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो सीएसके का पलड़ा भारी नजर आती है. अब तक खेले गए 33 मुकाबलों में सीएसके ने 21 और आरसीबी ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.
Come one and come all 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Bring out the whistles 💛 and bring out the cheers ❤
It's time for the Southern Derby 🔥@ChennaiIPL 🆚 @RCBTweets #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/RiX1ZFdqov
यह भी पढ़ें: ‘ठुकरा के मेरा प्यार, मेरा इंतकाम देखेगी…’ निकोलस पूरन के छक्के-चौकों पर वायरल हुआ Kavya Maran का Reaction
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सीएसके: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी
आरसीबी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार
इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल/यश दयाल