CSK vs RCB: चेपॉक में दिखा माही मैजिक, फिल साल्ट को बिजली की रफ्तार से किया स्टंप आउट
एमएस धोनी की शानदार स्टंपिंग (फोटो- IPL)
CSK vs RCB: चेन्नई में सीएसके और आसरीबी के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर के बाद 116 रन बना लिए हैं. ओपनर फिल साल्ट ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन खतरनाक दिख रहे साल्ट को नूर अहमद की गेंद पर एमएस धोनी ने स्टंप कर दिया. 43 साल के धोनी ने अपनी फुर्ती से सबको चौंका दिया.
आरसीबी के ओपनर फिल साल्ट शुरु से ही आक्रामक शोल खेल रहे थे. लेकिन जब नूर अहमद गेंदबाजी के लिए आए तो बाहर निकलकर मारने के चक्कर में साल्ट ने बैट घुमाया पर बॉल धोनी के पास पहुंच गई. उन्होंने बिना कोई देर किए स्टंप कर दिया. धोनी ने गिल्लियां उड़ा दी. इससे पहले मुंबई के खिलाफ भी धोनी ने विकेट के पीछे बिजली की फुर्ती दिखाई थी. एमआई के कप्तान सुर्यकुमार यादव को पलक झपकते ही स्टंप कर दिया था.
2️⃣ moments of magic 2️⃣ ultra fast stumpings ⚡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2025
Which one did you enjoy the most? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB pic.twitter.com/SxPcEphB6Y
यह भी पढ़ें: CSK vs RCB LIVE: आरसीबी को लगे दो झटके, साल्ट के बाद पड्डिकल भी आउट, स्कोर 70 पार
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
आरसीबी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार
सीएसके: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद