CSK vs RCB: टिम डेविड बने आरसीबी के ‘संकटमोचक’, आखिरी ओवर में तीन छक्कों के साथ स्कोर 200 के करीब पहुंचाया

टिम डेविड ने मात्र 8 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर आरसीबी को 200 के करीब पहुंचा दिया. डेविड ने करन के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े.
Tim David

टिम डेविड

CSK vs RCB: चेन्नई में सीएसके और आसरीबी के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके को 197 रन का टारगेट दिया है. आखिली ओवरों में लगातार विकेट गिरने के बाद आरसीबी की स्थिती में नजर आ रही थी. लेकिन करन के आखिरी ओवर में डेविड ने लगातार तीन छक्के जड़ कर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया. डेविड अपनी पावरहिटिंग के लिए जाने जाते हैं और आज उन्होंने आखिरी ओवर में इसी अंदाज में बल्लेबाजी की.

आरसीबी ने आखिर में महज 5 रन में 3 विकेट गंवा दिए. खासकर 19वां ओवर काफी खराब रहा. मथीशा पथिराना के इस ओवर में आरसीबी ने दो विकेट गंवा दिए और केवल एक रम आया वो भी वाइड से. क्रुणाल पांड्या, लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जैसे प्लेयर मैच को फिनिश नहीं कर पाए. हालांकि टिम डेविड ने मात्र 8 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर आरसीबी को 200 के करीब पहुंचा दिया. डेविड ने करन के आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े.

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: चेपॉक में दिखा माही मैजिक, फिल साल्ट को बिजली की रफ्तार से किया स्टंप आउट

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

आरसीबी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार

सीएसके: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद

ज़रूर पढ़ें