“जल्दी आ गए न…”, देर से बल्लेबाजी करने आए धोनी तो वीरेंद्र सहवाग ने कसा तंज, इरफान पठान ने भी कही यह बात

पिछले दो-तीन सीजन से धोनी का बल्लेबाजी क्रम सवालों के घेरों में रहा है. बता दें कि धोनी लगातार निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है, जब माही मैदान पर उतरते हैं, तब तक मैच सीएसके की पकड़ से बहुत दूर चला जाता है.
MS Dhoni and Virender Sehwag

एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग

CSK vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक में 50 रन से करारी हार दी. पिछले 17 साल में यह आरसीबी की चेन्नई के घर में पहली जीत है. आरसीबी ने सीएसके को खेल के सभी भागों में मात दी. हर मैच की तरह कल के मैच में भी हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में पहुंचे थे. रन चेज में जब चेन्नई के लगातार विकेट गिरने लगे, तो सभी को लगा कि धोनी इस मैच में जल्दी बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ वे 9वें नंबर पर आर अश्विन के बाद फील्ड पर उतरे. इस बात ने लाखों फैंस और कई कमेंटेटर्स को भी नाराज कर दिया.

सहबाग को नहीं आया पसंद

पिछले दो-तीन सीजन से धोनी का बल्लेबाजी क्रम सवालों के घेरों में रहा है. बता दें कि धोनी लगातार निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले भी कई बार ऐसा देखने को मिला है, जब माही मैदान पर उतरते हैं, तब तक मैच सीएसके की पकड़ से बहुत दूर चला जाता है. अब इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने धोनी पर तंज कसा है. उन्होंने तंजिया अंदाज में कहा, ‘धोनी जल्दी आ गए ना… जब वो आए तो 16 ओवर हो गए थे. आमतौर पर वह 19वें या 20वें ओवर में आते हैं. इस बार वह जल्दी आ गए. या तो वह जल्दी आ गए या फिर इनके बल्लेबाजों ने जल्दी विकेट गंवा दिए.’

इरफान पठान ने भी कही यह बात

धोनी के बल्लेबाजी क्रम से इरफान पठान भी सहमत नजर नहीं आइ. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं धोनी के 9 नंबर पर बल्लेबाजी करने के फेवर में नहीं रहूंगा. यह टीम के फायदे में नहीं है.” इरफान के अलावा कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर धोनी के बल्लेबाजी क्रम से असहमति जताई.

यह भी पढ़ें: CSK vs RCB: टिम डेविड बने आरसीबी के ‘संकटमोचक’, आखिरी ओवर में तीन छक्कों के साथ स्कोर 200 के करीब पहुंचाया

ज़रूर पढ़ें