CSK vs RR: राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से दी मात, वैभव सुर्यवंशी ने जड़ी फिफ्टी
आयुष म्हात्रे (फोटो-IPL)
CSK vs RR: आज दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 63वां मैच खेला जाएगा. राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने 187 रनों का टारगेट दिया. जिसका राजस्थान ने आसानी से 18वें ओवर में ही पीछा कर दिया. राजस्थान के गेंदबाद आकाश मधवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
चेन्नई के लिए ब्रविस-म्हात्रे चमके
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही. पहले तीन ओवर में ही 2 विकेट गिर गए. इसके बाद युवा आयुष म्हात्रे ने 43 रन की पारी खेलकर पारी का संभाला. इसके बाद एक बार फिर 5वें से 8वें ओवर के बीच लगातार तीन विकेट गिर गए. डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और शिवम दुबे ने 39 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 187 रन तक पहुंचा दिया. राजस्थान के लिए युद्धवीर सिंह ने 3 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ मैचों के लिए नए वेन्यू का हुआ ऐलान, कोलकाता की जगह अहमदाबाद में होगा फाइनल
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल