क्रिकेटर Rinku Singh को अंडरवर्ल्ड से धमकी, डी कंपनी ने मांगी 10 करोड़ की फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार
रिंकू सिंह
Rinku Singh: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह को धमकी मिली थी. रिंकू से कुख्यात गिरोह डी कंपनी का नाम लेकर 10 करोड़ रुपये फिरोती मांगी गई थी. मुंबई पुलिस ने यह खुलासा जीशान सिद्दीकी को धमकी देने वाले मोहम्मद दिलशाद नौशाद से पूछताछ के बाद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की है. बता दें कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से नोशाद ने 10 करोड़ की फिरौती मांगी थी.
रिंकू के मेनेजर को किया मेल
बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद दिलशाद नौशाद ने क्रिकेटर रिंकू सिंह के इवेंट मेनेजर को धमकी भरा मेल भेजा था. जिसमें 10 करोड़ की फिरौटी मांगी थी. नौशादा ने फिरौटी ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. उसने ये भी कबूला की यह धमकी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिन के गिरोह डी कंपनी के नाम पर मांगी थी.
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद दिलशाद नौशाद को वेस्टइंडीज से एक्सट्राडाइट किया था. 33 साल का नौशाद मूल रूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. उसने जीशान सिद्दकी को भी मेल भेजकर फिरौती मांगी थी और धमकी दी की फिरौटी न देने पर उसका हाल पिता जैसा होगी. पुलिस ने बताया है कि आरोपी नौशाद का डी कंपनी से कोई संबंध नहीं है. वो केवल लोगों के धमकाने के लिए नाम का इस्तेमाल कर रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: आज एक्शन में दिखेगी भारतीय महिला टीम, साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन