D Gukesh Revenge: वर्ल्ड चैंपियन गुकेश ने हिकारू से लिया बदला, क्लच चेस चैंपियंस शोडाउन के मुकाबले में दी मात

D Gukesh Revenge: वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खेल में जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि शानदार प्रदर्शन से दिया जाता है. क्लच चेस: चैंपियंस शोडाउन टूर्नामेंट के पहले दिन गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को हराकर उनसे 'बदला' ले लिया.
D Gukesh Takes Revenge On Hikaru Nakamura After Insulting King Throwing

गुकेश ने हिकारू को दी मात

D Gukesh Revenge: वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खेल में जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि शानदार प्रदर्शन से दिया जाता है. क्लच चेस: चैंपियंस शोडाउन टूर्नामेंट के पहले दिन गुकेश ने अमेरिका के हिकारू नाकामुरा को हराकर उनसे ‘बदला’ ले लिया. यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि कुछ ही हफ्तों पहले नाकामुरा ने एक फ्रंडली मैच में गुकेश को हराने के बाद उनका ‘राजा’ फैंस की ओर उछाल दिया था, जिस पर काफी विवाद हुआ था.

हिकारू के ‘अपमान’ का दिया जवाब

हाल ही में हुए ‘चेकमेट: यूएसए बनाम इंडिया’ फ्रंडली मैच में नाकामुरा की हरकत को कई लोगों ने खेल भावना के खिलाफ माना था. गुकेश ने उस समय कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब गुकेश ने उनको हराकर बदतमीजी का जबाव दिया है. गुकेश ने नाकामुरा को क्लच चेस: चैंपियंस शोडाउन के रैपिड फॉर्मेट के मुकाबले में 1.5-0.5 के स्कोर से शिकस्त दी.

टूर्नामेंट में गुकेश की दमदार शुरुआत

नाकामुरा पर जीत के साथ, गुकेश ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की. दिन की शुरुआत में उन्हें मैग्नस कार्लसन के खिलाफ 0.5-1.5 से हार मिली थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार दो मिनी-मैच जीते हैं. उन्होंने हिकारू नाकामुरा को 1.5-0.5 से और फैबियानो कारुआना को 2-0 से क्लीन स्वीप किया. पहले दिन के खेल के बाद गुकेश टेबल के टॉप पर हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st T20: कैनबरा में वापसी पर होगी टीम इंडिया की नजरें, बुमराह भी लौटे, देखें भारत की संभावित प्लेइंग 11

ज़रूर पढ़ें