भारत-पाक के एशिया कप मुकाबले पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- सुविधा के हिसाब से देशभक्ति….
दानिश कनेरिया
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. एसीसी ने टूर्नामेंट की शेड्यूल जारी कर दिया है. लेकिन इसे लेकर विवाद शुरु हो गया है. एशिया कप को लेकर भारत में गहरी आलोचना की जा रही है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने एशिया कप 2025 को लेकर बीसीसीआई पर हमला बोला है. उन्होंने WCL में ना खेलने और एशिया कप खेलने को लेकर सवाल खड़े कर दिया है. उन्होंने कहा कि सुविधा अनुसार देशभक्ति का इस्तेमाल करना बंद करें.
‘खेल को खेल ही रहने दें‘
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश करेरिया ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारतीय खिलाड़ियों ने WCL का बहिष्कार किया और इसे राष्ट्रीय कर्तव्य बताया. लेकिन अब एशिया कप बनाम पाकिस्तान ठीक है? अगर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट ठीक है, तो WCL भी ठीक होना चाहिए था. जब आपको अच्छा लगे, तब देशभक्ति का इस्तेमाल करना बंद करें. खेल को खेल ही रहने दें, प्रचार नहीं.”
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में छाए शुभमन गिल, एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई प्लेयर बने
जारी हुआ एशिया कप 2025 का शेड्यूल
एसीसी ने एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों टीमों का पहला मैच 14 सिंतबर को दुबई में खेला जाएगा. ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान के साथ ओमान और यूएई को रखा गया है. इसके साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग को ग्रुप बी में रखा गया है.