DC vs KKR: कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से दी मात, नरेन-वरुण की जोड़ी पड़ी भारी
केकेआर (फोटो-IPL)
DC vs KKR: आज दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 48वां मैच खेला गया. कोलकाता ने इस मैच में दिल्ली को 14 रनों से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने दिल्ली को 205 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम के पास वरुण और नरेन की फिरकी का कोई जबाव नहीं था और टीम केवल 190 रन ही बना सकी.
केकेआर की दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत दमदार रही. ओपनर गुरबाज और नरेन के बीच पहले विकेट के लिए 48 रन का पार्टनरशिप हुई. इसके बाद अजिंक्य रहाणे (26) और रघुवंशी (44) ने पारी संभाली. आखिर में रिंकू सिंह (32) और रसल (17) ने टीम के स्कोर को 204 तक पहुंचा दिया. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
दिल्ली की बल्लेबाजी रही ‘फ्लॉप’
रनचेज में दिल्ली को पहले ही ओवर में अनुकुल ने झटका दे दिया. इसके बाद लगातार टीम के विकेट गिरते रहे और कोई बल्लेबाजी पार्टनरशिप नहीं बना सका. फाफ ने 62 और कप्तान अक्षर पटेल मे 43 रन की पारियां खेली. युवा विपराज ने 19 गेंदों में 38 रन की पारी से मैच बचाने की कोशिश की लेकिन दिल्ली ने 14 रन से मैच गवा दिया. केकेआर के स्पिनर दिल्ली पर पूरी तरह से भारी साबित हुए. सुनील नरेन ने 3 और वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटके.
The 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩𝙨 brought their A-game when they needed it 💜@KKRiders hold their nerve to secure a 1️⃣4️⃣-run victory 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
Scorecatd ▶ https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR pic.twitter.com/odYyOvoU3g
यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan ने लताड़ा फिर भी नहीं थम रही शाहिद अफरीदी की बेशर्मी, अब ‘चाय’ वाला तंज कसा
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती.
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार.