DC vs MI: दिल्ली के खिलाफ फिर नहीं चला रोहित शर्मा का बल्ला, पूरे सीजन में फैंस को किया है मायूस
रोहित शर्मा
DC vs MI: आज दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 29वां मैच खेला जा रहा है. दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 206 रनों का टारगेट दिया. मुंबई की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन 5वें ओवर में विपराज ने रोहित शर्मा को LBW कर दिया. अब तक के सभी मैचों की तरह रोहित का बल्ला इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुआ. उन्होंने 12 गेंदों में 18 रन की पारी खेली. रोहित जिस आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं वो इस सीजन अब तक नजर नहीं आया है.
रोहित शर्मा के फ्लॉप शो का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अब तक खेले 5 मैचों में मात्र 56 रन बनाए हैं. जिसमें उनका हाई स्कोर 18 रन का है. वो भी आज दिल्ली के खिलाफ आया है. रोहित ने अब तक 0, 8, 13, 17 और आज 18 रन की पारियां खेली है. वे टीम को पावरप्ले में भी आक्रामक शुरुआत नहीं दिला पाए हैं.
यह भी पढ़ें: DC vs KKR LIVE: मुंबई के तीन विकेट गिरे, सूर्या के बाद हार्दिक भी आउट, स्कोर 130 पार
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह