DC vs RR: आज दिल्ली कैपिटल्स और राज्सथान रॉयल्स होंगी आमने-सामने, इस टीम का पलड़ा है भारी

दिल्ली कैपिटल्स और राज्सथान रॉयल्स के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 15 मैच राजस्थान ने जीते हैं और 14 मैच दिल्ली ने जीते है.
DC vs RR

दिल्ली बनाम राजस्थान (फोटो-IPL)

DC vs RR: आज दिल्ली कैपिटल्स और राज्सथान रॉयल्स की बीच आईपीएल 2025 का 32वां मैच खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरु होगा. दिल्ली ने अब तक खेले 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान का अब तक का सफर शानदार नहीं रहा है. आरआर ने 6 मैचों में 2 जीत दर्ज की है. दिल्ली की कमान अक्षर पटेल और राजस्थान की कमान संजू सैमसन संभालेंगे. इस मैच में दोनों टीमें वापसी करना चाहेंगी. राजस्थान को अब प्लेऑफ में जाने के लिए लगातार जीत दर्ज करनी होगी.

दोनों टीम का हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और राज्सथान रॉयल्स के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 15 मैच राजस्थान ने जीते हैं और 14 मैच दिल्ली ने जीते है.

यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: खुशी के मारे झूम उठीं प्रीति जिंटा, पंजाब की जीत के बाद ऐसा था रिएक्शन, वीडियो वायरल

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, फजलहक फारूकी, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे

ज़रूर पढ़ें