DC vs SRH: दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, स्टार्क ने झटके 5 विकेट, डुप्लैसी ने जड़ी फिफ्टी

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक खेले गए 24 मैचों में से दिल्ली को 11 और हैदराबाद को 13 मैचों में जीत मिली है.
Delhi Capitals

फाफ डूप्लैसी और मिचेल स्टार्क (फोटो-IPL)

DC vs SRH: वाइजैग में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला खेला गया. दिल्ली ने सीजन की लगातार दुसरी जीत दर्ज करते हुए हैदराबाद को 7 विकेट से करारी हार दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. अनिकेत वर्मा की 74 रन की पारी के दम पर हैदराबाद ने 164 रन का टारगेट दिया. दिल्ली ने शुरु से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट गवाकर आसानी से 24 बॉल रहते ही मैच जीत लिया. अनिकेत वर्मा को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

हेड-अभिषेक रहे फ्लॉप

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. पावरप्ले में ही 4 विकेट गिर गए. हेड, अभिषेक, किशन और रेड्डी पूरी तरह फ्लॉप हो गए. इसके बाद अनिकेत वर्मा ने 74 रन की पारी खेली. इसके दम पर हैदराबाद का स्कोर 162 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा. दिल्ली की गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. कुलदीप यादव को भी 3 सफलता मिली.

दिल्ली ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

रम चेज में दिल्ली ने शुरु से ही शानदार बल्लेबाजी की. ओपनर फाफ डुप्लैसी और मैकगर्क ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 81 रन की पार्टनरशिप हुई. फाफ ने 50 और मैकगर्क ने 38 रन की पारी खेली. इसके बाद पोरेल (34) और स्टब्स (21) ने नाबाद रहकर मैच खत्म कर दिया. दिल्ली के बल्लेबाजों ने 16 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया.

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक खेले गए 25 मैचों में से दिल्ली को 12 और हैदराबाद को 13 मैचों में जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: GT vs MI: गुजरात के खिलाफ हार के बाद हार्दिक पांड्या को एक और झटका, लगा 12 लाख का जुर्माना

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें