DC vs SRH: करोड़ों के हेड-ईशान हुए फ्लॉप, 30 लाख के इस खिलाड़ी ने बचाई हैदराबाद की लाज, की छक्कों की बरसात
अनिकेत वर्मा (फोटो-IPL)
DC vs SRH: वाइजैग में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन टीम की बल्लेबाजी ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया. पावरप्ले में ही 4 विकेट गिर गए. इसके बाद युवा अनिकेत वर्मा ने हेनरिच क्लासेन के साथ पारी को संभाल लिया. अनिकेत ने 41 गेंदों में 74 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम के टॉप स्कोरर्र रहे.
शुरुआती झटकों के बाद अनिकेत वर्मा पावरप्ले में ही बल्लेबाजी करने उरते. अनिकेत ने क्लासेन के साथ मिलकर पारी को संभाल और दोनों के बीच 77 रन की अहम पार्टनरशिप हुई. अनिकेत की 74 रन की पारी के दम पर ही हैदराबाद 163 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी. इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाए. युवा अनिकेत ने कुलदीप और अक्षर को निशाने पर लिया. दोनों के ही खिलाफ लंबे छ्क्के जड़े.
कौन हैं अनिकेत वर्मा?
उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे अनिकेत ने अपना ज्यादातर क्रिकेट मध्य प्रदेश में खेला है. उन्हें समराइजर्स हैदराबाद ने मैगा ऑक्शन 2025 के दौरान 30 लाख रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था. अनिकेत पिछले साल हुई एमपी प्रिमियर लीग के तॉप स्कोरर रहे थे. उन्होंने 273 रन बनाए थे.
🆒 Under Pressure 🧊
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2025
Aniket Verma is dealing in just sixes and is closing on his half-century 💪
Updates ▶️ https://t.co/L4vEDKzthJ#TATAIPL | #DCvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/8KYjx2O14x
यह भी पढ़ें: DC vs SRH: हैदराबाद पर भारी पड़े स्टार्क, पावरप्ले में ही टॉप ऑर्डर की छुट्टी की
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी