दीप्ति शर्मा-मेग लैनिंग हुई रिलीज! WPL मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने जारी की रिटेंशन लिस्ट
दीप्ति शर्मा
WPL Retentions: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्टा का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में कई बड़े नामों को रिलीज कर दिया है. जो सभी के लिए चौंकाने वाला है. इस बार वर्ल्ड कप 2025 की प्लेयर ऑफ द सीरीज दीप्ति शर्मा, सबसे ज्यादा रन बनाने वाली साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट और मेग लैनिंग जैसे बड़े नाम ऑक्शन में देखने को मिलेंगे.
DC और MI ने रिटेन किए 5-5 खिलाड़ी
सभी टीमों में से केवल मुंबई इंडियस और दिल्ली कैपिटल्स ने अपने रिटेंशन पूल का पूरा इस्तेमाल किया है. एमआई ने हरमनप्रीत कौर (₹2.5 करोड़), अमनजोत कौर (₹1 करोड़), हेली मैथ्यूज़ (₹1.75 करोड़), नैट-स्किवर ब्रंट (₹3.5 करोड़), जी. कमलिनी (₹50 लाख) को रिटेन किया है.
Mumbai, पाहा आपले 𝐑𝐞𝐭𝐚𝐢𝐧𝐞𝐝 stars! 🤩#AaliRe #MumbaiIndians #TATAWPL pic.twitter.com/tXnmFD0L8m
— Mumbai Indians (@mipaltan) November 6, 2025
दिल्ली कैपिटल्स ने एनाबेल सदरलैंड (₹2.2 करोड़), मारिज़ैन कप्प (₹2.2 करोड़), शैफाली वर्मा (₹2.2 करोड़) करोड़), जेमिमा रोड्रिग्स (2.2 करोड़ रुपये), निकी प्रसाद (50 लाख रुपये) को रिटेन किया है. इसके साथ डीसी ने तीन बार फाइनल पहुंचाने वाली कप्तान मेग लेनिंग को रिलीज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: ED ने सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ की संपत्ति की अटैच, जानें किस मामले हुई ये बड़ी कार्रवाई
आरसीबी ने मंधाना-पेरी को किया रिटेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना (₹3.5 करोड़), ऋचा घोष (₹2.75 करोड़), एलिस पेरी (₹2 करोड़), श्रेयंका पाटिल (₹60 लाख) को रिटेन किया है. गुजरात जायंट्स ने एश्ले गार्डनर (₹3.5 करोड़), बेथ मूनी (₹2.5 करोड़) और यूपी वॉरियर्स ने श्वेता सहरावत (₹50 लाख) को रिटेन किया है.