Sonika Yadav: 7 महीने की प्रेग्नेंसी में पुलिस कांस्टेबल का अनोखा कारनामा, 145 किलो वजन उठाकर जीता मेडल

Sonika Yadav: सोनिका यादव ने 7 महीने की प्रेगमेंसी में 145 किलो का वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सोनिका ने आंध्र प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 में कारनामा किया है.
Sonika Yadav pregnant weightlifter wins bronze medal

सोनिका यादव

Sonika Yadav: कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति कुछ कर गुजरने की ठान ले, तो उसे कोई नहीं रोक सकता. कुछ ऐसा दिल्ली पुलिस की कॉन्स्टेबल सोनिका यादव ने करके दिखाया है. उन्होंने 7 महीने की प्रेगमेंसी में 145 किलो का वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है. सोनिका ने आंध्र प्रदेश में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 में कारनामा किया है.

प्रेग्नेंसी में भी नहीं छोड़ा प्रशिक्षण

सोनिका सात महीने की प्रेग्नेंट हैं. मई में उन्हें पता चला कि वह मां बनने वाली हैं. लेकिन सोनिका ने इसके बावजूद भी ट्रेनिंग नहीं छोड़ा. सोनिका ने बताया कि उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान वेटलिफ्टिंग ट्रेनिंग को जारी रखा और इस चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता. प्रतियोगिता में उन्होंने स्क्वैट्स में 125 किलोग्राम, बेंच प्रेस में 80 किलोग्राम और फिर डेडलिफ्ट में 145 किलोग्राम वजन उठाया.

लूसी मार्टिन्स ने भी किया ऐसा

सोनिका ने ऑनलाइन रिसर्च में पाया कि लूसी मार्टिन्स नाम की एक महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी ऐसा ही किया था. सोनिका ने प्रेगनेंसी के दौरान ट्रेनिंग करते हुए डॉक्टर से सलाह ली ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई जोखिम न हो. उनके पति ने इस दौरान उनका पूरा सपोर्ट किया.

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट, तबीयत में तेजी से सुधार, कप्तान सूर्या ने दी जानकारी

कौन हैं सोनिका यादव?

सोनिका यादव 2014 बैच की कॉन्स्टेबल हैं और वर्तमान में सामुदायिक पुलिसिंग सेल में तैनात हैं. पहले उन्होंने मजनू का टीला इलाके में बीट अधिकारी के रूप में काम किया था, जहां उन्होंने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सराहनीय कार्य किया था. उनके पति अंकुर बाना प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं.

ज़रूर पढ़ें