RCB vs CSK: बिग स्क्रीन पर नहीं चला टाइमर, लेट होने पर नहीं मिला DRS… डेवाल्ड ब्रेविस के विकेट पर मचा बवाल, भड़के कई दिग्गज

लुंगी एनगिडी की फुल टॉस गेंद सीधे ब्रेविस के पैर पर जा लगी और अंपायर ने आरसीबी की अपील के बाद आउट करार दे दिया. समय खत्म होने के बाद ब्रेविस को डीआरस लेने का मौका भी नहीं दिया गया. जो विवाद का कारण बना गया है.
Dewald Brevis

डेवाल्ड ब्रेविस

RCB vs CSK: RCB vs CSK: कल बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मैच खेला गया. आरसीबी ने रोमांचक मैच में चेन्नई को 2 रन से हरा दिया. मेजबान बेंगलुरु ने चेन्नई को 214 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए चेन्नई केवल 2 रन से चूक गई. इस सीजन पहली बार चेन्नई ने दमदार बल्लेबाजी दिखाई. लेकिन अंपायर का एक फैसला दिग्गजों और फैंस के बीच बातचीत का कारण बना हुआ है.

चेन्नई की पारी के दौरान आयुष म्हात्रे के बाद डेवाल्ड ब्रेविस बल्लेबाजी के लिए आए थे. ब्रेविस पहली ही गेंद पर आउट हो गए. लुंगी एनगिडी की फुल टॉस गेंद सीधे ब्रेविस के पैर पर जा लगी और अंपायर ने आरसीबी की अपील के बाद आउट करार दे दिया. समय खत्म होने के बाद ब्रेविस को डीआरस लेने का मौका भी नहीं दिया गया. जो विवाद का कारण बना गया है.

क्या है पूरा मामला?

17वें ओवर में आरसीबी के लिए लुंगी एनगिडी गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की गेंद पर एनगिडी ने आयुष म्हात्रे को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस क्रीज पर आए और पहली गेंद ही उनके पैर पर जा लगी. एनगिडी और आरसीबी के खिलाड़ियों की अपील के बाद फील्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया. अंपायर के आउट देने के बाद भी ब्रेविस और जडेजा रन भागने लगे.

इसके बाद जब उन्हें पता चला कि अंपायर ने आउट दे दिया है तो वे थर्ड अंपायर के पास जाने का फैसला किया. लेकिन अंपायर ने उन्हें समय खत्म होने के बारे में बताया. इसके बाद चेन्नई के दोनों बल्लेबाज अंपायर से बातचीत करने लगे और आरसीबी के खिलाड़ी भी समय खत्म होने के बारे में कहने लगे. हालांकि, अंपायर का फैसला बिलकुल गलत था, बॉल काफी बाहर थी. लेकिन डीआरएस को समय सीमा के अंदर ही लिया जा सकता है.

दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया

क्रिकबज के शो के दौरान पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इस मामले में डेवाल्ड ब्रेविस की गलती बताई. उन्होंने कहा कि अंपायर गलती करते हैं. इसलिए ही डीआरएस को लाया गया है. वहां ब्रेविस को देखना चाहिए था. कि अंपायर ने आउट दे दिया है और डीआरएस लेना चाहिए. शायद वहां जडेजा ने भी अंपायर को नहीं देखा और रन दौड़ गए.

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “टाइमर हो या न हो, लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस के खिलाफ यह एक भयानक निर्णय था.” बता दें कि अंपायर के आउट देने के बाद बॉल डेड हो जाती है और उसके बाद रन भागने का कोई मतलब नहीं है. शायद वहां ब्रेविस ने अंपायर को नहीं देखा और रन चुराने की कोशिश करने लगे.

यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने 94 रनों की पारी खेलकर बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय कप्तान ने की जमकर तारीफ

ज़रूर पढ़ें