CSK Vs LSG: धोनी नहीं थे तैयार, लेकिन युवा गेंदबाज ने DRS के लिए मनाया, फैसला हक में आया तो कप्तान ने दी शाबाशी

अंशुल कंबोज के गेंदबाजी करते समय गेंद निकोलस पूरन के पैड पर लगी थी, लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील को खारिज कर दिया. जिसके बाद कंबोज ने धोनी को रिव्यू लेने के लिए मनाया और फैसला CSK के पक्ष में आया.
Anshul Kamboj

अंशुल कम्बोज

CSK Vs LSG: आम तौर पर धोनी अपने अनोखे और सटीक फैसले के लिए जाने जाते हैं. लखनऊ के खिलाफ मैच में धोनी ही इस बार CSK की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन इस बार एक युवा गेंदबाज ने धोनी समेत चेन्नई की पूरी टीम को चौंका दिया. लखनऊ सुपर जॉयंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की. लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन क्रीज पर थे और युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान गेंद निकोलस के पैड पर लगी. गेंदबाज ने अपील की लेकिन अंपायर ने खारिज कर दिया. धोनी DRS लेने के लिए बिल्कुल भी इच्छुक नहीं थे, लेकिन अंशुल कंबोज धोनी के पीछे पड़ गए और उन्हें विश्वास दिलाया कि गेंद विकटों के बीच ही जा रही थी.

धोनी को लेना DRS लेना पड़ गया

यह घटना CSK और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच खेले जा रहे मैच के चौथे ओवर में हुई थी. अंशुल कंबोज ने गेंद फेंकी जो सीधे जाकर पूरन के पैड पर लगी. गेंदबाज ने जोरदार अपील की. लेकिन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया. कंबोज ने धोनी से DRS लेने के लिए कहा. लेकिन धोनी को श्योर नहीं लग रहे थे. इसके बाद गेंदबाज लगातार धोनी से रिव्यू लेने के लिए कहता रहा. गेंदबाज का आत्मविश्वास देखकर धोनी को भी DRS लेना पड़ा. जब धोनी ने रिव्यू लिया तब टाइमर में केवल 5 सेकेंड बचे थे. जब रिप्ले में देखा गया तो गेंद स्टंप पर सीधे जा रही थी. जिसके बाद अंपायर ने पूरन को आउट करार दिया.

कप्तान समेत पूरी टीम झूम उठी

थर्ड अंपयार ने जब रिप्ले देखा तो गेंद सीधा स्टंप पर जाती दिख रही थी. इसके बाद जैसे ही स्क्रीन पर 3 रेड लाइट दिखी. पूरी CSK की टीम झूम उठी और सभी ने अंशुल कंबोज को शाबाशी दी. इस तरह लखनऊ का दूसरा विकेट गिरा और पूरन को 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

ये भी पढे़ं: एक ही मंच पर बैठे राहुल गांधी और पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता ने नहीं दिया कोई रिएक्शन, बगल में थीं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता

ज़रूर पढ़ें