IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत की चाबी हैं ध्रुव जुरेल, ओवल टेस्ट में बरकरार रखा खास रिकॉर्ड
ध्रुव जुरेल
IND vs ENG: ओवल में खेले गए एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवे और आखिरी टेस्ट में भारत ने दमदार जीत हासिल की. भारत में मेजबानों को 6 रन से मात दे दी है. इस जीत के साथ सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हो गई. इस सीरीज में ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद ध्रुव जुरेल ने टीम का जमकर साथ दिया है. ओवल जीत के बाद जुरेल ने अपना खास रिकॉर्ड बरकरार रखा है. दरहसल टीम इंडिया ने उन सभी टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. जिनमें ध्रुव जुरेल टीम का हिस्सा रहे हैं.
जुरेल हैं भारत की जीत की चाबी
ध्रुव जुरेल ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से सभी 5 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा ऐसा रिकॉर्ज वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज एल्डीन बैप्टिस्ट के नाम है. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 10 टेस्ट खेले और सभी मैचों में टीम ने जीत दर्ज की. हालांकि उनका करियर लंबा नहीं रहा. उन्होंने सात साल के दौरान 10 मैच ही खेले. जुरेल ने अब 5 मैच ही खेले हैं. अगर उनका करियर लंबे है तो शायद यह रिकॉर्ड लंबे समय तक नहीं रहेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे क्रिस वोक्स, तेज गेंदबाज की दिलेरी ने जीता सबका दिल
भारत ने दर्ज की 6 रन से जीत
भारत ने इंग्लैंड को यशस्वी जायसवाल के शतक और वाशिंगटन सुंदर की फिफ्टी के दम पर 374 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड को रूट और ब्रूक के शतकों ने जीत के करीब तो पहुंचा दिया. लेकिन दूसरे बल्लेबाजी उनकी कोशिश को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए. अंत में टीम को 6 रन से हार झेलनी पड़ी. भारत के मोहम्मद सिराज ने 5 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट निकाले. इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई. बता दें कि सीरीज का एक टेस्ट ड्रॉ रहा था.