Hardik Pandya को उपकप्तान बनाना चाहते थे गंभीर? चयनकर्ता और कप्तान से घंटों से हुई थी चर्चा

रिपोर्ट्स की मानें तो कल मुंबई में ढाई घंटे की बैठक में यह चर्चा का मुख्य विषय रहा कि रोहित शर्मा का उपकप्तान कौन होगा. मुख्य कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को उपकप्तान के रूप में देखना चाहते थे.
Gautam Gambhir and Hardik Pandya

गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या

Champions Trophy 2025: BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और 19 फरवरी से पाकिस्तान व दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को सौंपी गई है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. टीम का ऐलान करने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस देरी से शुरु हुई थी, जिसका कारण चयन समिति की बैठक में हार्दिक पांड्या या शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने को लेकर हुई बातचीत बताई जा रही है.

मुख्य कोच और चयनकर्ताओं में मतभेद

रिपोर्ट्स की मानें तो कल मुंबई में ढाई घंटे की बैठक में यह चर्चा का मुख्य विषय रहा कि रोहित शर्मा का उपकप्तान कौन होगा. मुख्य कोच गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को उपकप्तान के रूप में देखना चाहते थे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर शुभमन गिल को बनाने के पक्ष में थे.

इसके अलावा, विकेटकीपर के चयन को लेकर भी मतभेद देखने को मिला. गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को प्राथमिकता दी, जबकि चयनकर्ताओं ने ऋषभ पंत पर भरोसा जताया. टीम में केएल राहुल को एक और विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया.

हार्दिक पांड्या की भूमिका पर सवाल

हार्दिक पांड्या ने वनडे और टी-20 प्रारूप में उपकप्तान के रूप में अपनी उपयोगिता साबित की है. 2023 में भारत में आयोजित वनडे विश्व कप के दौरान भी हार्दिक उपकप्तान थे. हालांकि, चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह केएल राहुल ने उपकप्तानी संभाली.

इसके बाद, मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को अपनी फ्रेंचाइजी का कप्तान बना दिया. भारतीय टीम ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ केवल दो वनडे सीरीज खेलीं. इस दौरान शुभमन गिल टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन श्रीलंका सीरीज में उन्हें वनडे और टी-20 दोनों का उपकप्तान बनाया गया.

यह भी पढ़ें: शूटर Manu Bhaker के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, स्कूटी और कार की टक्कर में मामा और नानी की मौत

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

ज़रूर पढ़ें