क्या सिक्किम के खिलाड़ी ने छुए रोहित शर्मा के पैर? जानें वायरल वीडियो के पीछे का पूरा सच
क्या सिक्किम के खिलाड़ी ने छुए रोहित शर्मा के पैर?
VHT 2025: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और सिक्किम के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से जंगल की आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि सिक्किम के एक युवा बल्लेबाज ने भारतीय दिग्गज और मुंबई के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा के मैदान पर पैर छुए. प्रशंसकों के बीच इस ‘इमोशनल मोमेंट’ की काफी चर्चा हो रही है.
मैदान पर क्या हुआ?
मुंबई की धमाकेदार जीत और रोहित शर्मा के ऐतिहासिक 155 रनों की पारी के बाद, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाने के लिए मैदान के बीच में इकट्ठा हुए, तब यह वाकया हुआ. जैसे ही सिक्किम के खिलाड़ी रोहित शर्मा के करीब पहुँचे, उनमें से एक युवा खिलाड़ी अचानक रोहित के सम्मान में नीचे झुका. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे 10 सेकंड के इस क्लिप में दिख रहा है कि खिलाड़ी रोहित के पैरों की ओर झुकता है.
Rohit Sharma shaking hands with both Sikkim and Mumbai players After the match ended.❤️ pic.twitter.com/U68YwqWNVB
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 24, 2025
क्या है पूरी सच्चाई?
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि सिक्किम के खिलाड़ी ने रोहित शर्मा के पैर छुए. दिग्गज खिलाड़ी ने तुरंत ही युवा को रोक दिया और गले लगा लिया. लेकिन यह दावा सच नहीं है. इस घटना के अनकट वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रोहित से खिलाड़ी हाथ मिलाता है. तो उसकी टोपी नीचे गिर जाती है और उसे उठाने के लिए खिलाड़ी नीचे झुकता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे में सच्चाई नहीं है. हालांकि पहले भी कई खिलाड़ियों ने ऐसा किया है. जिससे कई लोगों को यह बात सच लगी.
यह भी पढ़ें: युवा Vaibhav Suryavanshi के दमदार प्रर्दशन के कायल हुए शशि थरूर, सचिन से तुलना करते हुए जानिए क्या बोले सांसद