विराट का विकेट गिरने के बाद नहीं आया था बच्ची को हार्ट अटैक? पिता ने बताई पूरी बात
देवरिया में मैच देख रही लड़की की मौत
Uttar Pradesh: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत की जीत के बाद देश में जश्र्न की लहर है. इसी दिन उत्तर प्रदेश के देवरीया में एक 14 साल की बच्ची मौत से एक घर में मातम छा गया. फाइनल मैच में जब भारत की बल्लेबाजी चल रही थी तब हार्ट अटैक से 14 साल की प्रियांसी पांडे की हार्ट अटैक से मौट हो गई. दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली के आउट होते ही लड़की बेहोश होकर गिर पड़ी. डॉक्टर ने इसे हार्ट अटैक बताया.
मिडीया रिपोर्ट्स की मुताबिक, प्रियांसी अपने परिवार के साथ मैच देख रही थी. मैच में जैसे ही भारत का पहला विकेट गिरा वैसे ही वो परेशान हो गई. वहीं, विराट कोहली के 1 रन पर आउट होने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी. फिर उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पिता ने कही ये बात
प्रियांसी के पिता अजय पांडे ने बताया कि पहली पारी खत्म होने के बाद वे बाजार चले गए. दूसरी पारी में मैच देखा तब उनकी बेटी भी मैच देखने आ गई. फिर प्रियांसी अचानक ही बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद वे उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बच्ची का पोस्टमोर्टम नहीं कराया और शव को घर ले आए. उन्होंने विकेट गिरने से सदमे लगने की बात को नकारते हुए कहा कि जब बच्ची बेहोश हुई तब भारत को कोई विकेट नहीं गिरा था. बच्ची की जान जाने और विराट कोहली का विकेट गिरने में कोई संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें: ‘आलीशान बंगला, सेब के बाग, गहने…’, राजा भैया चुप मगर अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह को जमकर घेरा, लगाए गंभीर आरोप
पडोसी ने भी सुनाई आंखों देखी
अजय पांडे ने पडोसी अमित चंद्रा ने मिडीया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने साफ देखा जब बच्ची बेहोश हुई और उसके परिजन अस्पताल लेकर गए. कोहली के विकेट गिरने से सदमे की बात में कोई सच्चाई नहीं है. जब ये हादसा हुआ तब टीम इंडिया सही स्थिति में थी और विराट कोहली तो बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर ही नहीं उतरे थे.